Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 22, 2022 | 4:28 PM
1897
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । बीती रात तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गाँव मे स्थानीय निवासी एक युवक पर तरह-तरह की आरोप -प्रत्यारोप लगाते हुए कुछ लोगो ने मार -पीट की घटना करते हुए उसकी बुलेट मोटरसाइकिल को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था, पीड़ित द्वारा कुछ लोगो को नामजद आरोपित किया गया था, उसमें तीन लोगों को मुकामी पुलिस बुधवार को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।
बताते चले कि बीती रात्रि को थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर के क्षेत्रान्तर्गत के ग्राम झडवा के निवासी औरगंजेब खान पुत्र नूरमोहम्मद खान पर गांव के कुछ व्यक्तियो द्वारा तरह तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाकर इनसे मार पीट की गयी एवं इनकी मोटर साइकिल बूलेट को क्षतिग्रस्त कर दिया गया उक्त प्रकरण में औरगंजेब खान के द्वारा दिये गये लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 356/22 धारा 115/147/323/504/506/452/308/427 भादवि बनाम सोनू आदि के विरुद्ध पंजीकृत किया गया जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर मुकामी पुलिस मा0 न्यायालय रवाना किया जिनमे आनन्द यादव पुत्र नगीना यादव उम्र 30 वर्ष सा0 झड़वा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, धर्मेन्द्र यादव पुत्र राजेन्द्र यादव उम्र 26 वर्ष सा0 झड़वा थाना तरया सुजान जनपद कशीनगर,पंकज यादव पुत्र मलख यादव उम्र 21 वर्ष सा0 झड़वा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम: उप निरीक्षक सुनील कुमार थाना तरया सुजान ,का0 राहुल कुमार यादव , का0 सुधीर कुमार गौड्ड ,का0 अभिनव कुमार थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान