कुशीनगर। पटहेरवा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा अमवा श्री दूबे निवासी एक व्यक्ति ने पूरे परिवार के साथ मिलकर जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके चलते पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि बेटी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां वह काफी गंभीर हालत में है।
ग्राम सभा अमवा श्री दूबे निवासी अजीत पुत्र रामप्रवेश उम्र लगभग 32 वर्ष मंगलवार की रात मे अपनी पत्नी सिंधु गुप्ता तथा लड़की नन्दनी गुप्ता उम्र लगभग 12 वर्ष के साथ मिलकर जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे पति की मौत उसी रात जिला अस्पताल में हो गई और पत्नी की मौत बुधवार को हो गई। जबकि लड़की का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। गांव तथा घर वालों के अनुसार मंगलवार को लगभग नौ बजे अजीत अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से घर वालों से यह कह कर कि मै अपना दवा लाने की बात कह कर बाजार चला गया।वह पहले अपने ससुराल तुर्कपट्टी थाना अन्तर्गत दहारी पट्टी गया। बाजार से लौटने के काफी देर बाद लगभग सात बजे बाद कमरे मे बैठकर अपनी लड़की नन्दनी तथा अपने बेटे अंशु उम्र लगभग 9 वर्ष को यह कहते हुए बुलाया कि आओ पेप्सी पीलो। लड़की नन्दनी तुरन्त चली गई लेकिन लड़का यह बोला कि मै बाबा (अजीत के बाबा) के साथ अण्डा खाकर आऊंगा। उसके बाद दरवाजा अन्दर से बंद कर लिया और संभवतः पेप्सी के बोतल में जहरीला पदार्थ मिलाकर तीनो पी लिए। उसके थोड़ी देर बाद ही तीनों की हालत बिगड़ने लगी।कुछ देर बाद लड़का जब दरवाजा खोलने लगा दरवाजा नही खुला न ही कोई अन्दर से आवाज आ रही थी। इसपर बाकी घर वाले दरवाजा खुलवाने का प्रयास करने लगे। दरवाजा पीटने आवाज सुनकर आस पास के लोग भी जुट गए। गांव के लोग बड़ी मशक्कत के वाद दरवाजा खोल पाए। अन्दर जाने के बाद वहां का नज़ारा देखने बाद सभी सन्न रह गए। आनन फानन मे तीनों को मोटरसाइकिल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर ले गए। जहां स्थिति खराब देखकर डाक्टरों ने उसे तुरंत सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पडरौना भिजवाया। वहां पर डॉक्टरों ने अजित गुप्ता को मृत्यु घोषित कर दिया। तथा घर ले जाने को कहा। मां बेटी को भर्ती कराने के बाद मृतक उसी एम्बुलेंस लेकर घर के कुछ सदस्य घर आये तथा उसी समय रात को ही दाह संस्कार की तैयारी में जुट गए।इसी बीच किसी ने फोन से पूरी घटना की जानकारी पटहेरवा पुलिस को दे दी। सूचना पर तत्काल पटहेरवा थाना प्रभारी सहित पूरी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोपहर लगभग एक बजे अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रीतेश कुमार सिंह तथा पटहेरवा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार गौड़,लक्ष्मण सिंह तथा कान्स्टेबल अजय गौड के साथ घटनास्थल पहुंच कर लोगो से पूछ ताछ कर घटना की जानकारी ली ।
घर में सबसे बड़ा पुत्र था मृतक अजीत: मृतक अजीत गुप्ता कुल तीन भाई थे। अजीत उनमे सबसे बड़ा था।वह मुम्बई में रहकर कमाता था। उसके बाद का भाई संदीप विदेश में रहकर कमाता है। तीसरा सबसे छोटा भाई अमन पुणे मे रहकर कमाता है।अभी दोनों छोटे भाइयों की शादी नही हुई है।
अगले माह ही छोटे भाई की शादी होनी थी: मृतक अजीत के भाई संदीप गुप्ता की शादी अगले माह 9 जून को तिलक तथा 12 जून को शादी होने वाली थी। शादी की तैयारी काफी जोर शोर से चल रही थी।बारात के लिए सट्टा आदि कार्यों मे अजीत का योगदान काफी अधिक था।
छः वर्ष से बीमार चल रहा था अजीत: आज से लगभग छः साल पूर्व अजीत को मस्तिष्क ज्वर हुआ था।वह ठीक तो हुआ लेकिन दिमागी रूप से काफी कमजोर हो गया। जिसके कारण साल भर पहले ही मुम्बई मे उसको काम से निकाल दिया गया। उसके बाद लगभग साल भर से वह घर पर ही था। काम छूटने के बाद वह दिमागी रुप से और कमजोर हो गया था।
पिता से जहर खाने की बात कही थी: आज से तीन दिन पूर्व ही अजीत ने अपने पिता धनहा मे बीयर की दूकान की बगल मे छोटी सी दूकान मे नमकीन आदि बेचने काम करते है। वहां जाकर कहा था कि पिता जी अगर आप दवा का रुपया नहीं दिए तो मै जहर खा लूंगा।
जिला अस्पताल के कार्यो से लोग अचंभित: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर से रेफर होने सामुहिक जहर के शिकार तीनों मरीजों को जिला अस्पताल पडरौना भेजा गया। वहां पर जांचोपरांत अजीत गुप्ता को डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया और परिजनों से उसे घर ले जाने के लिए कह दिया और परिजन लाश को उसी एम्बुलेंस से लेकर घर आ गए तथा उसी रात लाश को जलाने के लिए सब तैयारी कर लिए। लेकिन पटहेरवा पुलिस इसकी भनक मिल गई और पुलिस बिना देरी किए ही पहले 112 पुलिस उसके थोड़ी देर बाद थाने से पूरा फोर्स मौके पर आकर लाश को कब्जे मे लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि इस तरह के मामले मे पहले पुलिस को सूचना दिया जाता है।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…