Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 10, 2021 | 5:49 PM
903
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । विशुनपुरा बिकास खण्ड के बरवा पुरदिल गांव में जिम्मेदारो द्वारा मिट्टी भराई करा दर्जनभर मनरेगा मेंठ कार्यकर्तीयो का प्रशिक्षण कराया गया।
उक्त गांव में हरपुर रजवाहा से मुन्नर के खेत तक चकमार्ग पर मिट्टी भराई करा मनरेगा मेंठ कार्यकर्तीयो का प्रशिक्षण कराया गया।इस दौरान ग्राम प्रधान बिनोद कुशवाहा,रोजगार सेवक वंदना मिश्रा,ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार दुवे,टीए अजय सिंह सहित ब्लाक के अन्य तमाम जिम्मेदार मौजूद रहे।
Topics: विशुनपुरा सरकारी योजना