कुशीनगर। जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ आई है,पुलिस टीम के साथ अंतर प्रांतीय ईरानी गैंग के सक्रिय सदस्यों की हुई मुठभेड़ में दो पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की पैर में गोली लगी है,वह घायल है वही उनका तीसरा साथी ईनामी अभियुक्त को पुलिस टीम दबोचने में सफल हुई है। इस सफलता पर इस कामयाबी से जुड़े पूरी पुलिस टीम को एडीजी गोरखपुर अखिल कुमार ने एक लाख रुपए और पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा पच्चीस हजार रुपए की पुरस्कार से नवाजा गया है।
अभियुक्त गण से पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि यह गैंग पुलिस का रूप लेकर भी आपराधिक कार्य करते हैं जैसे सेल टैक्स ऑफिसर बन जाना, सादे वेशभूषा पहने के दौरान खास तौर पर खाकी जूता और जैकेट का इस्तेमाल करते हैं ताकि आमजन मानस में यह दिखे की पुलिस है इनका टारगेट बुजुर्ग व्यक्ति महिला एवं ज्वेलर्स विशेष तौर पर होते हैं बुजुर्ग व्यक्ति या महिला को बैंक से पैसा निकाल कर जाते समय किसी बहाने रोक कर अपनी बातों में उलझांते हैं एवं झपट्टा मारकर पैसे लेकर फरार हो जाते हैं ,साथ ही साथ जिस जनपद में यह अपना ठिकाना बनाते हैं उस जनपद में अपराध ना करके बल्कि आसपास के जनपद में जाकर अपना टारगेट चिन्हित करते हैं और घटना को अंजाम देते हैं घटना कारित करने के बाद भागते समय ही तुरंत यह अपने ऊपर पहने कपड़े को जैसे शर्ट जैकेट टीशर्ट को चेंज कर लेते हैं ताकि फुटेज के दौरान आसानी से इनकी पहचान ना हो सके हर अपराध में उनकी कोशिश होती है की घटना में बदल बदल कर मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया जाए, ईरानी गैंग के सदस्य अनेक जनपद एवं राज्यों में फैले हुए हैं जहां से इनको पूरी मदद मिल जाती है! कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराधियों द्वारा बताया गया कि अपराध से प्राप्त हुए धन को यह अपने शौक आदि के लिए खर्च कर देते हैं।
जरिए मुखबिर प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज नीरज राय को यह सूचना हाथ लगी की थाना क्षेत्र में कुछ संधिग्ध लोगो की गतिविधियां मिल रही है,सूचना पर विश्वास कर इंस्पेक्टर नीरज कुमार राय मय टीम व प्रभारी निरीक्षक स्वाट सुशील शुक्ला मय संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र के गाजीपुर भरपटिया मार्ग के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही कि दो मोटर साइकिल वाहन आते दिखायी दी जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया बाइक सवार अभियुक्तों द्वारा पुलिस की नाकाबंदी तोड कर भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी गयी जवाबी कार्यवाही प्रतिरक्षा में अभियुक्त सुल्तान उर्फ यासीन पुत्र शाहजहाँ उर्फ जफर उर्फ शहजान निवासी घेर श्यामू खाँ ठंडी सड़क निकट मदर इंडिया कोल्ड स्टोर थाना कोतवाली नगर जनपद फर्रुखाबाद (घायल) (पचास हजार रुपये का इनामी) व समीर अब्बास उर्फ वसीम अली पुत्र युसूफ अब्बास उर्फ जहूर अली निवासी घेर श्यामू खाँ ठंडी सड़क निकट मदर इंडिया कोल्ड स्टोर थाना कोतवाली नगर जनपद फर्रुखाबाद (पच्चीस हजार रुपये का इनामी) घायल हो गये एवं एक अन्य उनका साथी नमाजी अली पुत्र शाहजहां अली निवासी थावे विदेशी टोला थाना थावे जनपद गोपालगंज बिहार पच्चीस हजार रुपये का इनामी को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को सफलता मिली है। वही मौके से अभियुक्तगणो के कब्जे से तीन अवैध तमन्चा .315 बोर व पांच जिन्दा कारतुस .315 बोर व दो खोखा कारतसू .315 बोर तथा घटना मे प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल.टीवीएस अपाची वाहन सं0 BR 28 AC-9295 (2) यामहा FZ5 BR 22 AR 6756 बरामद हुआ तथा भिन्न भिन्न मुकदमा से तीन लाख बीस हजार रूपये नकद बरामदगी की गयी। उल्लेखनीय है कि अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 01.11.2023 को थाना क्षेत्र के दाहुगंज बाजार में स्वर्ण व्यवसायी से दिन में वातो में उलझाकर झासा देकर स्वर्ण आभूषण चोरी किया गया था जिस सम्बन्ध में थाना स्थायी पर पंजीकृत मु0अ0स0 362/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत हुआ था सीसीटीवी फुटेज व अन्य संकलित साक्ष्य से मुकदमा उपरोक्त मे अपराधी यासीन उर्फ सुल्तान पुत्र शाहजहाँ निवासी ग्राम घेरश्यामू खाँ ठण्डी सड़क थाना कोतवाली नगर जनपद फरूखाबाद उ0प्र0 समीर अब्बास पुत्र युसुफ अब्बास निवासी ग्राम घेरश्यामू खाँ ठण्डी सड़क थाना कोतवाली नगर जनपद फरूखाबाद उ0प्र , नमाजी अली पुत्र शाहजहाँ अली ग्राम थावे विदेशी टोला थाना थावे जिला गोपालगंज बिहार का नाम प्रकाश मे आया था एवं मु0अ0स0 362/2023 धारा 379 भादवि थाना तमकुहीराज से अपराधी यासीन उर्फ सुल्तान 50 हजार रूपया का ईनामी वांछित व शेष दो अन्य अपराधियो के उपर 25000-25000 रूपये का पुरस्कार घोषित था व अभियुक्तगण के विरुध्द उ0प्र0 व बिहार के कई जनपदों में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यावाही की जा रही है।
अभियुक्तगण से पूछताछ से ज्ञात हुआ कि उक्त अपराधी देहात के बाजारो मे रेकी कर स्वर्ण व्यवसायो से सेल्स टैक्स या पुलिस स्टाप बनकर बातो मे उलझाकर झाँसा देकर सोने चाँदी के जेवरात गायब चोरी कर लेते है।
प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय थाना तमकुहीराज मय टीम, स्वाट प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला मय टीम, उप निरीक्षक आलोक यादव स्वाट टीम ,उप निरीक्षक देशराज सरोज, उप निरीक्षक हैदर हुसैन, हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम ,हे0का0 रणजीत यादव स्वाट टीम , हे0का0 चन्द्रशेखर यादव टीम, हे0का0 संदीप भास्कर स्वाट टीम, हे0का0 संतोष सिंह स्वाट टीम, हे0का0 अमित चौधरी, हे0का0 लाल मोहन चौहान, का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम, का0 राजीव चौधरी, का0 सचिन ,का0 संजीव (सभी थाना तमकुहीराज) की भूमिका सराहनीय रही।
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित की…
सलेमगढ़, कुशीनगर।सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में आगामी तीन जनवरी को देश की प्रथम महिला शिक्षिका,…
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…