कुशीनगर। बीती रात्रि जिले की बरवापट्टी पुलिस ने एक माल वाहक पिकप वाहन से तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की खेप के साथ दो तस्करो को उस समय पकड़ा है जब वह अवैध शराब की खेप को बिहार प्रदेश में ऊंची दाम में बिक्री करने के लिए ले जा रहे थे।
जानकारी रहे की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में अवैध शराब विक्री, निष्कर्षण, परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को थाना बरवापट्टी पुलिस द्वारा रामपुर बरहन परोरही घाट नरायणी (गंडक) नदी के पास से दो अभियुक्त अनूप यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी बभनौली थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, और सतीश यादव पुत्र बाबूलाल यादव साकिन कैथवलिया थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को गिरफ्तार उस समय किया गया जब वह शराब की खेप को बिहार प्रदेश ले जाने के फिराक में जुटे थे। पकड़े गए तस्करो से मौके ,कब्जे से एक अदद पिकप वाहन वाहन UP 60 T 1731 से तस्करी कर बिहार हेतु ले जायी जा रही कुल 110 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (जिसमें 8PM अंग्रेजी शराब कुल 88 पेटी में कुल 4224 पाउच प्रत्येक 180 ml, रायल स्टेज अंग्रेजी शराब की कुल 20 पेटी में 480 शीशी प्रत्येक 375 ml व अंग्रेजी शराब बलण्डर प्राइड की दो पेटी में कुल 48 शीशी प्रत्येक 375 ml) की बरामदगी की गयी। बरामदगी, गिरफ्तारी के आधार पर आबकारी अधि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
क्षेत्र सुरक्षा शांति बंदोबस्त गस्त में निकली महिला प्रभारी निरीक्षक बरवापट्टी सुमन सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक राज नारायण यादव, आरक्षी दीपक सिंह,आरक्षी राजू यादव, आरक्षी रंजीत कुमार यादव की टीम ने गंडक नदी बंधे की किनारे से उपरोक्त बरामदगी करने में सफल हुई है।