Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 19, 2021 | 3:41 PM
1348
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। तुर्कपट्टी पुलिस औऱ स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से मुकामी थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने वाले दो धंधेबाज नकली शराब बनाने के उपकरण औऱ रेक्टिफाइड स्प्रिट के साथ गिरफ्तार किये गए है। जो नकली शराब बनाकर विक्री के कारोबार में संलिप्त थे।
बता दे, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एपी सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अवैध शराब विक्री,परिवहन,निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को तुर्कपट्टी पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर महुअवा बुजुर्ग कारखाना झाकी टोला के पास दबिश के दौरान दो अभियुक्तों हृदयानन्द कुशवाहा पुत्र जंगबहादुर कुशवाहा निवासी महुअवा कारखान झाँकी टोला थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, अमरनाथ कुशवाहा पुत्र मुखलाल कुशवाहा निवासी सेमरा धूसी थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30,506 खाली शीसी, व 177 क्यू0आर0 कोड, 196 ढक्कन IGL कम्पनी गोरखपुर, व 16 शीसी रेपर लगी बल्ली बन्टी खाली शीसी व 40 लीटर रेक्टिफाईड स्प्रीट को मौके पर बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता थाना तुर्कपट्टी, उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार गौतम, स्वाट टीम प्रभारी अमित शर्मा , हे0का0 अशोक कुमार सिंह स्वाट टीम, हे0का0 मुबारक अली स्वाट टीम, का0 चन्द्रशेखर स्वाट टीम,का0 सचीन कुमार स्वाट टीम, हे0का0 श्रीकृष्ण सिंह ,हे0का0 सौरभ कुशवाहा थाना तुर्कपट्टी कुशीगनर ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी