Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 14, 2023 | 10:01 PM
740
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । कुशीनगर कसया थाना क्षेत्र के सुखारी छपरा गांव की सीमा में एन0एच028 पर शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे गोरखपुर की तरफ से आ रही मारुति ब्रेज़ा कार गाड़ी के पिछले बाए पहिये के पंचर होने के कारण असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ कर पलट गई ।
प्रत्यक्षदर्शियों के कथनानुसार सामने से आ रहे ट्रक ड्राइवर समझदारी और हिम्मत का परिचय देते हुए पलटी हुई कार में ट्रक को टकराने से बचा लिया अन्यथा अप्रिय घटना घटित हो जाती । सूत्र के अनुसार छहूँ निवासी ग्राम विकासअधिकारी श्री उमेश राय अपने निजी कार ब्रेज़ा से सपरिवार गोरखपुर गए थे और शाम को घर के लिए लौट रहे थे कि कुशीनगर में कार के बाएं पहिये का हवा अचानक निकल गई और गाड़ी पलट गई । मौके पे वहां उपस्थित लोगों ने सभी को गाड़ी से बाहर निकाले ।चालक का पहचान बसडीला पाण्डेय निवासी भुवर शर्मा के रूप में हुआ है कार में सवार सभी चार लोग सुरक्षित हैं सभी को मामूली चोटें आई हैं ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया