Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 2, 2022 | 7:04 PM
411
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। परियोजना अधिकारी डूडा वेद प्रकाश यादव ने बताया दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद पडरौना जनपद कुशीनगर के अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण हेतु ₹ 02 लाख समूह ऋण हेतु ₹ 10 लाख तक ब्याज सब्सिडी युक्त ऋण हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किया गया था, जिसके क्रम में दिनांक 02 जून 2022 को अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा की अध्यक्षता में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। प्राप्त 32 आवेदन पत्रों को स्वरोजगार के लिए बैंकों में प्रेषित करने हेतु साक्षात्कार लिया गया एवं उनमें से 21 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई ।
साक्षात्कार के दौरान प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक आर0 एस0 त्यागी, वरिष्ठ प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा पडरौना, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पडरौना ए0 एन0 सिंह, अपर आयुक्त जिला उद्योग, आदि उपस्थित रहे ।
उक्त के क्रम में जनरल स्टोर, सहज जन सेवा केंद्र, साइकिल स्टोर, डेयरी व अन्य व्यवसाय हेतु स्वरोजगार ऋण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।
Topics: पड़रौना