Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 4, 2022 | 5:44 PM
703
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सलेमगढ़/कुशीनगर । रविवार को राष्ट्रीय राज मार्ग सलेमगढ़ के नजदीक एक अज्ञात व्यक्ति को अचेत अवस्था में ग्रामीणों ने देखा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमकुहीराज भेजा, जहा उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई,जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए,पहचान कराने की कोशिश पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को तरयासुजान थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग 28 सलेमगढ़ के समीप सुबह ग्रामीण ने अचेत अवस्था में एक व्यक्ति को देखा और तत्काल बहादुरपुर चौकी पुलिस को सूचित किया,सूचना मिलते ही बिना समय गवाए चौकी प्रभारी अवनीश कुमार सिंह अपने हमराही गण के साथ मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस बुलाया, और उस व्यक्ति को तमकुहीराज सामुदायिक स्वास्थ्य ले गए,और उपचार शुरू कराया, उपचार के क्रम में ही उक्त व्यक्ति ने अपना दम तोड दिया। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस विषय में चौकी प्रभारी बहादुरपुर अवनीश कुमार सिंह ने बताया की मृतक की पहचान कराने की प्रकिया शुरू है। वह अचेत अवस्था में मिला था,जिसकी उपचार के क्रम में मृत्य हो गई।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़