Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 5, 2021 | 6:22 PM
1028
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर ।विगत चालीस वर्षों में जो पूर्व की सरकार नही कर पायी है उसे माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने महज चार वर्षों मे कर दिया है. जिससे आम जन जीवन ने राहत की सांस लिया है. बंधे के किनारे जीवन जी रहे लोगों खुशहाल महसूस कर रहे है.
उक्त बाते एपी तटबंध नमामी गंगे परियोजना के लोकार्पण व स्थलीय निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह सेखावत ने कही.
राज्य जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना के तहत नये माडल से कार्य किये गये है. 10 फुट तक बोल्डर को तार में बांध कर डंप कराया गया है जो नीचे से कटान होने पर स्वत: ही बंधे को करीब 15 फुट तक मजबूती मिलती रहेगी
किमी 12.850 नुनीयापट्टी मे नोज के जरिये मुख्य धारा को बदल कर बंधे को सुरक्षा प्रदान की गयी है. अब हम इस मुकाम पर है कि पडोस के प्रान्त को हमसे सीखने की जरूरत है. इससे पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री गजेन्द्र सिह सेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ योगी को बधाई देते हुए बताया कि इन चार वर्षो के प्रयोग पीछले 40 वर्षों पर भारी है यही कारण है कि क्षेत्रीय जन जीवन ने राहत की सांस लिया है. सरकार ने आवश्यकता के अनुरूप धन उपलब्ध कराकर नदी के कटान को रोकने का पूरा प्रयास किया है।
सोमवार भारत सरकार के मा0 जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र शेखावत एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 मंत्री जल शक्ति विभाग,(सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) श्री महेंद्र सिंह द्वारा आज संयुक्त रूप से बड़ी गण्डक नदी के तट पर अमवाखास पिपरा तटबंध का निरीक्षण किया गया।
मा0 मंत्री जी का स्वागत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक तथा जिला भाजपा अध्यक्ष द्वारा नेहरू इंटर मीडिएट कॉलेज बेदुपार में किया गया तथा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। मा0 मंत्री गण के द्वारा पिपरा तटबंध का निरीक्षण किया गया साथ ही नदी के जल स्तर/ तट बन्धों की स्थिति व किये गए कार्यों के सम्बंध में विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी ली गई, तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मा0 मंत्री जी द्वारा वृक्षारोपण कार्य भी तट बन्ध के पास किया गया।
मा0 मंत्री जी ने तट बन्धों के सम्बंध में पत्रकार गणों द्वारा पूछे गए प्रश्न के क्रम में बताया कि वैज्ञानिक तरीके से तट बन्धों का प्रबंधन किए गए हैं जिसमें मा0 प्रधानमंत्री व सूबे के मा0 मुख्यमंत्री का अच्छा योगदान रहा है, ड्रेनों की सफाई कार्य मे अनियमितता के सवाल पर मा0 मंत्री जी ने उत्तर देते हुए कहा कि जो भी भृष्टाचारी होगा उसके विरुद्ध जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा की तट बन्धों पर प्रभावी कार्यवाही हुई है, अब बिहार के लोगों को यूपी आकर प्रबंधन देखना चाहिए।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक आपदा है वैक्सीन व प्रोटोकॉल ही बचाव का मात्र उपाय है जिसे हम सभी को करना चाहिए। इसके बाद मा0 मंत्री जल शक्ति मंत्री उ0 प्र0 द्वारा नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज वेदुपार में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर मा0 सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे, मा0 विधायक कसया रजनीकांत मणि त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक ए0पी0 सिंह, अधि0 अभि0 बाढ़/सिंचाई, सहित उप जिलाधिकारी तमकुहीराज, सी0 ओ0 तमकुही फूलचंद कनौजिया के साथ अन्य जनप्रतिनिधि गण व अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग तमकुहीराज