Reported By: Farendra Pandey
Published on: Aug 9, 2021 | 5:24 PM
614
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन के श्रृंखला में आज काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगाठ को पूरे जनपद मे भव्य रुप से मनाया गया। शहीद स्मारकों पर श्रद्धासुमन अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया गया।
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम काकोरी में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया।जिसे सभी उपस्थित जनो द्वारा देखा गया, तथा स्थानीय स्तर पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे। सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि जिस राष्ट्र के नागरिको में देश भावना के प्रति अटूट लगाव हो वही उन्नति कर सकता है। उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों/क्रांतिकारीयों के परिवारीजनों को नमन करते हुए आभार प्रकट किया। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की दिशा निर्देशन में भारत के बदलते स्वरूप की चर्चा करते हुए कहा कि पूरे विश्व मे भारत की एक अलग पहचान बनाई है, किसानों को जनकल्याणकारी योजनाओं तथा समाज को विकास के मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया है, साथ ही इस देश के नौनिहालों के दिल में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने का भी कार्य किया है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने ने कहा कि इन महान बलिदानियों,वीर शहीदों के आदर्शो, संघर्षो व त्याग से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा देश की एकता, अखण्डता, अक्षुण्णता बनाए रखने के लिए संकल्प के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने स्वत्वन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी सदैव उनके ऋणि रहेंगे।
पड़रौना नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि देश/राष्ट्र के लिए समर्पित वीर सेनानियों के उत्तराधिकारियों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने का कार्य वास्तव में सुभाग्य का कार्य है। पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया।
इस अवसर पर सांसद, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, द्वारा जनपद के 12 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को फूल माला व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
आजादी का महोत्सव कार्यक्रम दौरान गोरखपुर/महराजगंज/कुशीनगर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई, साथ ही विभिन्न कवियों द्वारा भी कविता के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।कार्यक्रम का संचालन अनूप मिश्रा, द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थानो पर सूचना विभाग द्वारा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। तथा सभी तहसील मुख्यालयों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए।
इस अवसर पर दर्जा प्राप्त मंत्री लाल बाबू वाल्मीकि, पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनुज मलिक,अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय,न0प पड़रौना अध्यक्ष ,विनय जायसवाल, विधायक पड़रौना प्रतिनिधि राम, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका ए एन सिंह, डीआईओ एनआईसी,सहित अन्य जनप्रतिनिधि व जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Topics: पड़रौना