News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar News/कुशीनगर: हादसों को दावत दे रहे गन्नों से लदे ओवरलोड वाहन

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jan 16, 2022 | 6:09 PM
635 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar News/कुशीनगर: हादसों को दावत दे रहे गन्नों से लदे ओवरलोड वाहन
News Addaa WhatsApp Group Link

अजित यादव/न्यूज अड्डा

आज की हॉट खबर- “कुशीनगर पुलिस की सबसे बड़ी पकड़ : दो ट्रक समेत...

कुशीनगर। विशुनपूरा विकास खंड के अन्तर्गत – क्षेत्र के अन्तर्गत रामकोला सहित अन्य मार्गों पर पिछले कई दिनों से गन्ने लदे ओवर लोड वाहनों की भरमार हो गई है ।दिन हो या रात कभी भी ये ओवर लोड वाहन बे खौफ सड़कों पर देखने को मिल जायेगें क्षमता अधिक से अधिक गन्ना लादने के कारण इनके पलटे या हादसा होने का खतरा की अाशंका बनी रहती है ।इसके बावजूद न तो परिवहन विभाग कोई कार्रवाई कर रहा है न तो पुलिस विभाग कर रही है।नेबुआ।नौरंगिया,कप्तानगंज ,रामकोला और भी घुघली महाराजगंज ,पडरौना,पिपराइच खड्डा ,सिसवा महाराजगंज मार्ग पर कई ओवर लोड टाला और ट्रक अब तक हादसे के शिकार हो चूके है।गनीमत यह रहा है कि हादसा नही हुआ कई जगह देखने को मिलता है । कही टाली ट्रेक्कर पलटने को देखने को मिलता है कही ट्रक को पलटे देखने को मिलता है लोगों का कहना है कि शायद प्रशासन किसी गंभीर हादसे का इंतजार करने के बाद ही इन ओवर लोड वाहनों पर रोक लगाये !इन वाहनों के चलते अक्सर सड़क पर जाम लगा रहता है जैसे रामकोला ,पडरौना कप्तानगंज घुघली महराजगंज,सिसवा महराजगंज खड्डा पिपराइच अन्य जगहों पर जाम लग जाता है।कभी-कभी गम्भीर रोगियों की एम्बलेंश तक जाम मे जुझती रहती है ।ये गन्ना लदे ओवर लोड वाहन सड़कों को भी नुकसान पहुँचा रहे है।ओवर लोड गन्ना लदे टाला के कारण सड़कें समय से पहले टूट जाती है।

वही ग्रामीणों का कहना है कि इन गन्ना लदे टाला की जगह अगर कोई और भी वाहन सड़क पर निकले तो उन वाहन पर पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी तुरतं चलान करके मानेंगे और वही ये ओवर लोड ट्राला को खीचने वाला ट्रैक्कर भी कृषि कार्य करने हेतु परिवहन विभाग मे रजिस्ट्रर्ड है।फिर भी इन ट्रैक्कटरो से बड़े -बडे ट्रालो से गन्ना ठुलाई का लिया जाता है। जिससे परिवहन विभाग का बहुत नुकसान हो रहा है।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग विशुनपुरा

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking