Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 14, 2021 | 2:29 PM
654
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र से एक नीम हकीम खतरे जान की दवा ने एक गाय की मौत की घाट उतार दिया है, जैसा कि आरोप पशु पालक ने लगाया है।क्षेत्र में घूम घूम कर झोलाछाप पशु चिकित्सा के नाम पर गलत तरीके से दवा देने के कारण तरयासुजान थाना क्षेत्र के गाजीपुर भरप्टीया निवासी रमाशंकर यादव की गाय की मौत हो गई है।पीड़ित का कहना है कि जयराम नामक झोलाछाप चिकित्सक उनके गाय को यह कहकर की एक सुई लगाने के बाद तत्काल गाय ठीक हो जाएगी। लेकिन उक्त झोलाछाप जयराम ने जैसे ही कोई सुई लगाया उसके बाद गाय की मौत हो गई है। पीड़ित व्यक्ति ने तमकुहीराज पुलिस को तहरीर देकर झोलाछाप चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई गई है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग तरयासुजान