News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: हाईटेंशन लाइन टूटने से अंधेरे में रह रहे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, 35 दिन बाद भी नहीं जुड़ सकी लाइन, बिजली व पुलिस विभाग उदासीन…इंटर व हाइस्कूल के बोर्ड परीक्षार्थियों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Nov 5, 2023 | 5:12 PM
713 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: हाईटेंशन लाइन टूटने से अंधेरे में रह रहे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, 35 दिन बाद भी नहीं जुड़ सकी लाइन, बिजली व पुलिस विभाग उदासीन…इंटर व हाइस्कूल के बोर्ड परीक्षार्थियों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव
News Addaa WhatsApp Group Link
  • राजकीय नलकूप की आपूर्ति बाधित होने सूख रही सब्जियों की फसल

कुशीनगर । सेवरही थानाक्षेत्र में गुरवलिया विद्युत उपकेंद्र से जुड़े ग्राम पंचायत दुमही के पूरब टोला में निवास करने वाले 14 कनेशक्शनधारियों के घरों में पैंतीस दिनों से अंधेरा छाया हुआ है। इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों की पढ़ाई प्रभावित है वहीं राजकीय नलकूप बंद होने से सब्जी के फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही। यह दुश्वारी 11000 वोल्टेज के टूटे तार को एक व्यक्ति द्वारा न जोड़े दिए जाने से हो रही है। डीएम सहित उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र सौंप थक चुके ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए तत्काल तार जोड़वाने की मांग करते हुए अन्यथा की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी है।

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

बताते चलें कि विद्युत उपकेंद्र से उक्त टोला में स्थापित ट्रांसफार्मर तक जाने वाली हाईटेंशन तार के नीचे मुंशी अंसारी पुत्र बिगा अंसारी द्वारा घर बनवा लिया गया। बिना विभागीय अनुमति के छत पर तीन फीट का लोहे का एंगल लगवाकर तार को ऊंचा कर दिया गया। गत 30 सितंबर को तेज आंधी के दौरान उनका सागौन का पेड़ टूटकर गिरने से तार भी टूट गया और आपूर्ति बाधित हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर लाइनमैन तार जोड़ने पहुंचे तो मुंशी व उसके भाई ने दबंगई के बल पर तार जोड़ने से मना कर दिया। पुन : 4 अक्टूबर को जब ग्रामीण व लाइनमैन वहां पहुंचे तो विपक्षियों ने तार नहीं जोड़ने दिया और गाली देते हुए मौके से भगा दिया। ग्रामीणों ने सेवरही थाने पर तहरीर दी तो एसएचओ ने एक कांस्टेबिल भेजा लेकिन तब भी विपक्षियों ने तार नहीं जोड़ने दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस विपक्षियों प्रभाव में है, तहरीर देने के बाद भी विधिक कार्यवाही करने से परहेज कर रही है। आईजीआरएस, थाना समाधान दिवस व डीएम को शिकायती पत्र दिया गया। इसके बावजूद तार नहीं जुड़ सका। रामेश्वर कुशवाहा, नरेश कुशवाहा, नंदलाल कुशवाहा, मोतीलाल गुप्ता, संतोष कुशवाहा, राहुल आदि ग्रामीणों ने रविवार को सीताराम चौराहा पर प्रदर्शन कर तत्काल तार जोड़वाने की मांग की है ताकि दिवाली के दिन घरों में प्रकाश रहे, परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकें व सब्जी के खेतों को पानी उपलब्ध हो सके। अन्यथा की दशा में ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

इस संबंध में विद्युत वितरण खंड कसया के अधिशासी अभियंता राघवेंद्र सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी है, कई बार कर्मचारी तार जोड़ने का प्रयास कर चुके हैं, विरोध कर रहे लोग लाइन शिफ्टिंग को कह रहे हैं जो संभव नही है। पुलिस भी अपेक्षित सहयोग नहीं कर रही है। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ही कार्य संभव है। मैं एसएचओ व एसडीए से बात कर रहा हूं। समस्या का समाधान कराया जाएगा।

Topics: सेवरही

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking