Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 2, 2022 | 2:56 PM
2848
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। कहते है न हर सिक्के का दो पहलू होता है ठीक ऐसा ही मामला सामने आया है. पिछले दिनों सोशल मीडिया पे एक युवती और दोरागा का रंगीन मिजाजी ऑडियो और वीडियो वायरल हुआ था जिसपर कारवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को निलंबित कर दिया था लेकिन पूरी घटना क्रम ने तब नया मोड़ ले लिया जब गुरुवार सुबह एक और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमे एक युवती और कुछ लोगो द्वारा किसीको फसाने की कुचक्र की जा रही है, किसके फ़साने का कुचक्र रच रहे है यह तो वायरल ऑडियो में स्पष्ट नही हो पा रहा है, लेकिन इसे लोग कल वयरल हुई आडियो व वीडियो से ही इसे भी जोड़ कर देख रहे है। इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं लोगो के जुबान पर तैर रही है।
जागरूक लोगो के बातों पर अगर विश्वास करें तो इस हद की कारनामे की निंदा जितनी कि जाए वह कम ही है। न्यूज़ अड्डा कल औऱ आज इस प्रकरण में वायरल हो रहे आडियो औऱ वीडियो की सत्यता की पुष्ट नही करता है। सोसल साइट के पेलटफार्म पर धूम मचाने के वजह से यह खबर हो गया है। बहरहाल अब देखना शेष है की आगे क्या होता है! वायरल ऑडियो में सुना जा सकता है एक व्यक्ति युवती से बोलता है की तुम उससे असलील बाते करो जिसपे युवती बोलती है की सुबह में किया था पर रिकॉर्ड नहीं हो पाया है आप भी सुने!
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस पटहेरवा फाजिलनगर