Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 2, 2022 | 8:04 AM
4343
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुरेंद्र नाथ द्विवेदी/राज पाठक
कुशीनगर। युवती से मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक बात करने के आरोप में पटहेरवा थाने में तैनात दारोगा आलोक यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बातचीत का आडियो व वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी धवल जायसवाल ने बुधवार की रात में दारोगा के विरुद्ध कार्रवाई की।कल न्यूज अड्डा ने वायरल ऑडियो के साथ चलायी थी खबर.
लगभग पांच मिनट के आडियो में दारोगा युवती से पूछ रहा है कि अकेले में हो या तुम्हारे आसपास कोई है। दोनों की कुछ देर बातचीत होती है। इस बीच दारोगा, उससे वीडियोकाल करने के लिए कह रहा है और फिर उससे आपत्तिजनक बात कर रहा है। बुधवार की देर शाम आडियो व वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का बाजार गरम हो गया। एसपी ने बताया कि दारोगा को लाइन हाजिर करने के साथ एएसपी रितेश कुमार सिंह को जांच सौंपी गई है।अनैतिक कार्याें में लिप्त कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पटहेरवा फाजिलनगर