News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar Viral Audio/कुशीनगर: दारोगा को हनीट्रैप करने वाले जालसाज एक महिला समेत चार गिरफ्तार, साजिस रचने का ऑडियो हुआ था वायरल

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jun 3, 2022 | 5:47 PM
2541 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar Viral Audio/कुशीनगर: दारोगा को हनीट्रैप करने वाले जालसाज एक महिला समेत चार गिरफ्तार, साजिस रचने का ऑडियो हुआ था वायरल
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। जनपद के पटहेरवा पुलिस ने तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,जो अपने कार्य सिद्धि न होने के कारण मनगढ़ंत आडियो,वीडियो बना कर पुलिस की छबि धूमिल करने के प्रयास में लगे हुए थे।

आज की हॉट खबर- तरयासुजान : अंतर प्रांतीय शराब तस्कर गिरफ्तार,अवैध देशी शराब बरामद

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पटहेवा पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 131/2022 धारा 314,506 IPC पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी उ0नि0 आलोक कुमार के द्वारा की जा रही थी उसी विवेचना में एफआर लगाने व विवेचना समाप्त करने के लिए कथित छोला छाँप डाक्टर सेराज अहमद व उसके साथियो के द्वारा कई प्रकार से दबाव बनाया जा रहा था। जब सेराज अहमद द्वारा उक्त मुकदमे में कोई बचाव का रास्ता नही दिखा तो डा0 सेराज अहमद अपने साथियों के साथ मिलकर आपस में सोची समझी रणनीति के तहत आपसी दुरभिसंधि के चलते पदीय कर्तव्य निभा रहे लोक सेवक को इस उद्देश्य से लगातार अपनी पहचान छिपाकर फोन किया जा रहा था ताकि इसे आधार बनाकर पूर्व में दर्ज मूल अभियोग अपराध संख्या 131/2022 धारा 314,506 ipc की विवेचना को प्रभावित कर अनुचित लाभ प्राप्त किया जा सके तथा उक्त मिथ्या साक्ष्य को आधार बनाकर सोशल मिडिया पर बतौर विधिक हथियार बनाते हुए जान बुझकर आडियो वीडियो वायरल किया जाये ताकि चौकी प्रभारी की छवि को धूमिल करते हुए अनुचित लाभ अर्जित किया जा सके।

उक्त प्रकरण में जिनके विरुध्द पुनः दिनांक 02.06.2022 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 210/22 धारा मु0अ0सं0 210/22 धारा 115,116,193,120बी, 34 भादवि व 68 आईटी एक्ट दर्ज किया गया है जिससे सम्बन्धित वांछित चल रहे अभियुक्तगण डा0 सेराज अहमद पुत्र अमानत अली नि0 हरपुर बेलही थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, गोविन्द यादव पुत्र धनेश यादव सा0 पकङियार पश्चिम टोला थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, सुमित राय उर्फ गोलू राय पुत्र रामअवतार राय सा0 अशोगवा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर व एक अन्य अभियुक्ता को शुक्रवार को थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा लबनिया चौराहे के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीमः प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह थाना पटहेरवा, उ0नि0 देशराज सरोज, उ0नि0प्र0 प्रमोद कुमार, हे0का0 लक्ष्मण सिंह, हे0का0 राकेश गौड, म0का0 अंजनी यादव, का0 जयहिन्द यादव, का0 दिपक सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पटहेरवा फाजिलनगर

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking