साखोपार/कुशीनगर।समाज में एक कहावत चरितार्थ है कि गर्मियों का मौसम गरीबों के लिए होता है और जाड़े व शर्दियों का सीज़न अमीरों के लिए। कारण ये है कि गरीब जनता गर्मियों के मौसम में अपनी रात कहीं भी गुजार लेते हैं लेकिन जाड़े की हाड़ कंपाती जाड़े की रातों को गर्म कपड़ों के बिना गुजारना आसान नहीं होता। कभी कभी अधिक ठंढ जानलेवा भी साबित हो जाती है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस सर्दी के मौसम में ठंढ से बचाव के लिए गरीबों,निर्धनों मज़दूरों,असहायों, जरूरतमंदों,विधवा महिलाओं एवं बृद्धजनों, फुटपाथों पर गुजर-बसर करने वालों,ठेला खोमचा चलाकर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों की सहायता के लिए कौमी एकता मिशन ने मिशन इंसानियत अभियान की शुरुआत की है। कौमी एकता मिशन के अध्यक्ष रईस अंसारी ने बताया कि इस मुहीम का हिस्सा बनकर कोई भी व्यक्ति अपने आस-पास गरीब असहायों और जरुरतमंदो की सेवा कर सकता हैं जो मानव जीवन का सबसे बड़ा कर्तव्य है। बरिष्ठ समाजसेवी रईस अंसारी ने आगे बताया कि ऐसा करके कोई भी व्यक्ति इंसानियत की एक मिसाल पेश कर सकता है,जिसका अनुसरण अन्य लोग भी करके लोगों की मदद कर सकते हैं।
साथ ही कौमी एकता मिशन जनता से ये निवेदन भी करता है कि वास्तव में जो जरूरतमंद हो उनके पास तक मदद पहुँचाने के लिए आप 8299534152 संपर्क करे। इन कम्बलों और गर्म कपड़ों को कौमी एकता मिशन के कार्यकर्ताओं व सहयोगी साथियों जिनमें प्रमुख रूप से इर्शाद अंसारी,वसीम अंसारी, रिजवान अंसारी,अफजल भाई,मोहम्मद आज़म अंसारी पूर्व महामंत्री छात्रसंघ,सोनू अंसारी, जहीर अंसारी आदि द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाया जायेगा।कौमी एकता मिशन द्वारा प्रत्येक वर्ष जाड़े के मौसम में इस प्रकार के सराहनीय योगदान देता रहता है। जनता के हर सुख-दुःख में क़ौमी एकता मिशन के कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक कार्य किये जाते रहते हैं।
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…
कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…
कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…