पडरौना/कुशीनगर।गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में यातायात निरीक्षक एवं अन्य यातायात कर्मियों के द्वारा शहर भ्रमण कर सभी ऑटो स्टैण्ड्स पर उपलब्ध चालकों को दुर्घटनाओं के दृष्टिगत मानक के अनुरूप ड्राईविंग सीट को बनवाये जाने,ड्राईविंग सीट पर किसी भी दशा में सवारी न बैठाये जाने,ऑटो एवं अन्य सवारी वाहनों में अश्लील गाना न बजाये जाने व गाना बजाये जाने के उपकरण न लगाये जाने,ऑटो एवं अन्य सवारी वाहनों में नियम विरूद्ध बम्फर न लगवाये जाने तथा अन्य यातायात नियमों का पालन किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से ब्रीफ किया गया व मानक के अनुरूप नियमों का अनुपालन करने वाले चालकों की सराहना भी की गयी तथा उक्त नियमों का पालन न करने वाले ऑटो चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।
निर्देशों के अनुपालन में यातायात निरीक्षक व यातायातकर्मियों द्वारा शहर में भ्रमण कर जागरूकता व प्रचार–प्रसार किया जा रहा है। यातायात निरीक्षक के प्रेरित करने से स्वयं अपने ऑटो की ड्राइविंग सीट को मानक के अनुरूप बना रहे है ऑटो चालक।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…