Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 21, 2023 | 7:47 PM
799
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा कस्वे स्थित कांशीराम आवास में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर पड़ोस के तीन लोगों पर पति की गैरमौजूदगी में छेड़छाड़, घर में घुसकर मारपीट करने व धमकी देने का आरोप लगाया है। खड्डा पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
कांशीराम आवास में निवास करने वाली एक महिला ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके पति की गैरमौजूदगी में कांशीराम आवास में ही रहने वाले तीन लोगों ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दिया इतना ही नहीं उसके कपड़े फाड़ छेड़छाड़ की। शोरगुल होने पर उसके परिवार के दो अन्य लोग उसके साथ मारपीट किए एवं जान मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर इस मामले में आरोपी दो महिलाओं सहित तीन लोगों पर छेड़खानी, घर में घुसकर मारपीट सहित धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। एचएचओ खड्डा अमित शर्मा ने बताया कि तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा