Reported By: Farendra Pandey
Published on: Sep 10, 2021 | 5:49 PM
522
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । संगठनात्मक संरचना को मजबूत और सुदृढ़ बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार को कुशीनगर के सभी चौंतीस मण्डलों की कार्यसमिति बैठकें सम्पन्न हुई। जिसमें सभी मण्डल प्रभारीयों द्वारा अपने मण्डल में सांगठनिक गतिविधियों की समीक्षा किया गया। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने दी।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि तमकुहीराज विधानसभा के तमकुहीराज में मण्डल प्रभारी ओमप्रकाश मिश्र सेवरही मण्डल में बंका सिंह,तरयासुजान में व्यास राय, सिसवा नाहर में मोहन चौहान और अमवा दीगर मण्डल की बैठक विजय शंकर तिवारी ने किया। फाजिलनगर विधानसभा के फाजिलनगर मण्डल की बैठक मण्डल प्रभारी डॉ वीना गुप्ता,चौरा मण्डल की बैठक हिमांशु गोपाल यादव,पटहेरवा मण्डल की प्रदीप पाण्डेय,तुर्कपट्टी मण्डल की विजय शुक्ल व दुदही मण्डल की बैठक अजय तिवारी ने किया। कुशीनगर विधानसभा के कुबेरस्थान मण्डल की बैठक मण्डल प्रभारी मोहन प्रसाद खरवार,साखोपार मण्डल की बैठक श्याम मुरली मनोहर मिश्र, कुशीनगर मण्डल की बैठक जय प्रकाश शाही,कसया की प्रमोद पाण्डेय तथा टेकुआटार मण्डल की बैठक लल्लन मिश्र ने किया।
इसी तरह हाटा विधानसभा के हाटा नगर मण्डल की बैठक मण्डल प्रभारी वरूण राय, हाटा देहात मण्डल की बैठक जगदम्बा सिंह, मोतीचक की जोखू शर्मा,अहिरौली में घनश्याम गोरखपुरी तथा सुकरौली मण्डल की बैठक अमित पाण्डेय द्वारा किया गया। रामकोला विधानसभा के रामकोला मण्डल की बैठक मण्डल प्रभारी हरिशंकर राय,लक्ष्मीगंज मण्डल की बैठक डॉ नीलेश मिश्रा,बोदरवार मण्डल की बैठक आलोक तिवारी, कप्तानगंज की बैठक धनन्जय तिवारी,मथौली मण्डल की बैठक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। पडरौना विधानसभा के पडरौना नगर की बैठक विधानसभा प्रभारी जितेंद्र प्रताप राव और मण्डल प्रभारी विजयलक्ष्मी मिश्र व पडरौना देहात मण्डल की बैठक रामबृक्ष गिरि, कठकुइयां में लक्ष्मी नारायण गोविन्द राव, विशुनपुरा मण्डल में राधेश्याम दीक्षित तथा पिपरा मण्डल की बैठक दीपलाल भारती ने किया। इसी क्रम में खड्डा विधानसभा के खड्डा मण्डल में मण्डल प्रभारी एम पी कन्नौजिया, नौरंगिया मण्डल की बैठक रामप्रताप सिंह, बगहीधाम में डा संजय मिश्रा व भुजौली मण्डल की बैठक में मण्डल प्रभारी धनन्जय तिवारी द्वितीय ने आगामी सांगठनिक कार्योजनाओं पर चर्चा किया।
Topics: पड़रौना