कुशीनगर। कुशीनगर नगरपालिका परिषद के वार्ड न. 15 वीर सावरकर नगर सबया में स्थित फ़र्स्ट स्टेप प्री स्कूल में विश्व मदर्स डे दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुशीनगर रजनी कांत मणि त्रिपाठी की सुपुत्री मेघना तिवारी ने उपस्थित सभी माताओं को सम्बोधित किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्व की सभी शक्तियों से सशक्त एवं शक्तिशाली माता होती हैं।
दुनिया की आधी आबादी माता शक्ति ही है । विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा मदर्स डे दिवस पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मदर्स डे पर आधारित एक से बढ़ एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे सभी मौजूद लोगों ने सराहाl इस अवसर पर संस्था की संचालिका फ़ौज़िया परवीन ने सभी आगंतुकों का अभिनंदन एवं आभार प्रकट किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज प्रजापति व संचालन धीरज राव ने कियाl इस दौरान अध्यापिका फ़ातिमा , गुड़िया , प्रिया, निवेदिता, गोधूली, इस्तेखार, पूनम, सरिता , प्रियम्बदा इत्यादि मौजूद रहे ।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…