Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 19, 2021 | 8:13 PM
1819
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा) | सोमवार को मिशन रोजगार निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग में प्रदेश में 508 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों तथा 26 व्यायाम प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो क्रान्फें्रसिंग द्वारा किया गया तथा अभ्यर्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया। कलेक्टरेट ऐन0आई0 सी0 में जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक जिला युवा कल्याण अधिकारी राम जी द्वारा जनपद कुशीनगर के 6 नवचयनित क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह, अर्जुन सिंह,राकेश पटेल, दिव्या, अर्जुन त्रिपाठी व ज्योत्सना सिंह को नियुक्ति पत्र प्रदान कियेे गए। जिलाधिकारी ने जनपद के नव चयनितों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज आप लोग अपने नये जीवन में प्रवेश कर रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी पूरी क्षमता के साथ अपनी सेवाये देकर प्रदेश को आगे बढ़ाने का कार्य करें। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए आपकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आपके माध्यम से खेलकूद क्षेत्र मे विशेष बढ़ावा मिलेगा।
Topics: पड़रौना