Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 27, 2021 | 2:59 PM
652
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। युवा विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय नाथ गोंडा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी कसया से मिला और उन्हें प्रधानमंत्री को संबोधित एक पत्र देकर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध स्थली कुशीनगर को रेल लाइन से जोड़ने की मांग की।
शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मिश्रा व प्रदेश अध्यक्ष श्री गोंड़ के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित 5 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा और मांग किया कि अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थ, पर्यटन स्थली कुशीनगर को पूर्व में रेल सेवा से जोड़ने का प्रस्ताव हुआ था, कुशीनगर को अविलंब रेल सेवा से जोड़ा जाए।घरेलू गैस, डीजल, पेट्रोल, खाद्य तेल, रसद की बढ़ी कीमतों को वापस लिया जाए, भ्रष्टाचार व महंगाई पर रोक लगाया जाए, पुरानी पेंशन बहाल किया जाए, सांसदों और विधायकों के पेंशन बंद किए जाएं, कुशीनगर जनपद को आद्यौगिक विकास से जोड़ा जाए, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियमित किया जा। इस दौरान पवन कुमार द्विवेदी, डॉ पवन कुमार खरवार आदि मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया