कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। आगामी 20 अक्टूबर को कुशीनगर को अन्तर्राष्ट्रीय हवाई और मेडिकल कालेज की सौगात देने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बरवां फार्म की जनसभा में लोगों को आमंत्रित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी गांव- गांव जाकर लोगों को निमंत्रण दिया।
जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी द्वारा आज विशेष जनजगरण अभियान चलाया गया जिसमें जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र,सांसद विजय कुमार दुबे, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, जटाशंकर मणि त्रिपाठी, गंगा सिंह कुशवाहा,पवन केडिया, भाजपा के वर्तमान और जिला पदाधिकारी,सभी मोर्चों व विभागों के पदाधिकारी,मण्डल पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर लोगों को बरवां फार्म आने का स्नेहिल निमंत्रण दिया।
इसी क्रम में विधानसभा पडरौना कार्यक्रम संयोजक विवेकानंद शुक्ल के नेतृत्व में क्रय विक्रय समिति पडरौना पर बैठक करने के बाद पडरौना नगर, विशुनपुरा, सिधुवा बाजार और सेमरा हर्दो में भ्रमण कर प्रधानमंत्री के जनसभा में पहुंचने के लिए लोगों से अपील किया गया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री संतोष दत्त राय,जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल,केनयूनियन चेयरमैन मृतुन्जय मिश्र ,प्रमोद शाहा,धीरज पाठक,रामप्यारे, विकाश दीक्षित,अंकित दीक्षित, राकेश मिश्र,जिला मंत्री युवा मोर्चा नवनीत तिवारी,पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री सुशील शर्मा, सुनील चौहान, पप्पू सोनी किशोर यादव, राधेश्याम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…