Reported By: न्यूज अड्डा कसया
Published on: Sep 13, 2023 | 6:26 PM
4297
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । कसया पुलिस व तहसील प्रशासन ने मंगलवार को सुबह से देर शाम तक देह व्यापार के अवैध धंधे पर रोक व अंकुश लगाने को लेकर 4 मकानों व एक होटल पर सघन छापेमारी कर मौके से 15 महिलाओ और 10 पुरुषो पकड़े गए हैं,इसके साथ ही पुलिस को छापेमारी में आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं।
बुधवार को एसडीएम कसया योगेश्वर सिंह व सीओ कुंदन सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया।एसडीएम कसया योगेश्वर सिंह ने बताया कि मीडिया व जनमानस से जानकारी मिल रही थी कि क्षेत्र में अवैध अनैतिक देह व्यापार का कारोबार चल रहा है, इस मामले में टीम जांच कर रही थी व जानकारी जुटा कर रही थी,पुख्ता जानकारी होने के बाद सीओ कसया कुंदन सिंह व पुलिस टीम और महिला पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में 4 घरो और कई होटलों में छापेमारी की गयी,एसडीएम योगेश्वर सिंह ने आगे बताया कि कसया कस्बा में जैन बिल्डिंग के पास स्तिथ नूरजहाँ व सपहा रोड पर एसबीआई बैंक के सामने स्तिथ पूजा शर्मा के मकान में व पुराना थाना के बगल में स्तिथ आयशा पत्नी स्व. मुन्ना के मकान तथा कुशीनगर में स्तिथ थाई मंदिर के पीछे पारस गुप्ता के मकान सहित नगर के एक होटल रिद्धि सिद्धि में अनैतिक देह व्यापार व वैश्यावृति का धंधा चल रहा था।इन जगहों पर छापेमारी कर मौके से 15 महिलाओ व 10 पुरुषो को गिरफ्तार किया गया,इसमें संचालक व एजेंट भी शामिल है साथ ही इस दौरान भारी मात्रा में आपत्तिजनक समान सहित कुछ शराब की बोतले व सेक्सुअल दवाइयां भी बरामद हुई।
पुलिस ने इस मामले में अनैतिक देह व्यापार की धाराओं में मुकदमा संख्या 805/23 धारा 3/4/5/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कन्हैया सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी बरवा सेमरा,अरुण गोविन्द राव उर्फ प्रिन्स पुत्र सन्दीप निवासी कठिनहिया,सचिन तिवारी पुत्र सर्वजीत तिवारी निवासी जुड़वनिया,दीपक यादव उर्फ गोलू पुत्र लल्लन यादव निवासी तुर्कपट्टी चौराहा,दीपक जायसवाल पुत्र शिवजी निवासी वार्ड न0 26 अमिय नगर,रवि सिंह पुत्र कमला सिंह निवासी मुण्डेरा,रमेश गुप्ता पुत्र स्व0 राजेन्द्र गुप्ता निवासी अनरुद्धवा,शैलेन्द्र उर्फ बब्लू चौधरी पुत्र स्व0 कमलेश्वर चौधरी निवासी एकडेरवा,नौसाद अली पुत्र विकाउल्लाह निवासी डिघवा बुजुर्ग,पारस गुप्ता पुत्र विजयी निवासी कुशीनगर सहित 15 अन्य महिलाएं शामिल रहे।
गिरफ्तार व कार्रवाई करने वाले टीम में योगेश्वर सिंह उप जिला मजिस्ट्रेट कसया,कुन्दन सिंह क्षेत्राधिकारी कसया,थानाध्यक्ष कसया आशुतोष कुमार तिवारी,नि0अ0 दिग्वजिय नारायण राय,व0उ0नि0 हरेराम सिहं यादव,उ0नि0विवेक कुमार पाण्डेय,म0उ0नि0 अंजली त्रिपाठी शामिल रही।एसडीएम कसया ने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी,अवैध अनैतिक देह व्यापार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा संख्त कार्रवाई की जाएगी,सूचना पर छापेमारी जारी रहेगा।क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह ने कहा कि इस प्रकार के अवैध गतिविधियों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जहां से भी सूचना मिलेगी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस