Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 24, 2022 | 5:21 PM
460
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद ने बताया कि खेल निदेशालय, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार वर्ष 2022 के लिये मेजर ध्यानचन्द्र खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचन्द्र पुरस्कार, राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार और मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी के ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 20 सितम्बर 2022 से बढाकर 27 सितम्बर 2022 कर दी गयी है। पात्र खिलाडियों, कोचों और संस्थाओं द्वारा dbtyas-sports.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है, जिन आवेदकों ने पहले ही विभाग को अपना आवेदन जमा कर दिया है, उन्हें दोबारा करने की आवश्यकता नही है।
क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि इस समबन्ध में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर Departments of Sports at section.sp4-moyas@gov.in और sportsawards-moyee@gov.in और इस संदर्भ में टोल फ्री नंबर1800 202-5155 तथा 1800-258-5155 पर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।
Topics: पड़रौना