News Addaa WhatsApp Group link Banner

लतवा बजार: पंचमुखी हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का चौथा दिन; भगवान राम के सबसे आज्ञाकारी भक्त है हनुमान- पंडित श्री राम अवध शुक्ल

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Feb 6, 2024 | 6:41 PM
1247 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

लतवा बजार: पंचमुखी हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का चौथा दिन; भगवान राम के सबसे आज्ञाकारी भक्त है हनुमान- पंडित श्री राम अवध शुक्ल
News Addaa WhatsApp Group Link

तव प्रताप उर राखि प्रभु जैहउँ नाथ तुरंत।
अस कहि आयसु पाइ पद बंदि चलेउ हनुमंत।।
भरत बाहु बल सील गुन प्रभु पद प्रीति अपार।
मन महुँ जात सराहत पुनि पुनि पवनकुमार।।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर में ऑपरेशन ‘स्टॉप काउ स्मगलिंग’ शुरू, 20 थाना क्षेत्रों...

सलेमगढ़/कुशीनगर । उक्त विचार राष्ट्रीय राज मार्ग के किनारे स्थित लतवा बजार में हो रहे पंचमुखी हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के चौथे दिन ब्यास गद्दी से बोलते हुए कथा वाचक पंडित राम अवध शुक्ल ने सनातन धर्म प्रेमियों के बीच हनुमत कथा सुनाते हुए कही।

कथा वाचक पंडित श्री शुक्ल ने मंगलवार को अपने कथा में बताया की लक्ष्मण के मूर्छित होने के बाद श्री राम उनकी दशा देखकर विलाप कर रहे थे | सुषेण वैद्य की सलाह पर संजीवनी लेने गए हनुमान की लौटते समय मार्ग में, अयोध्या में भरत से भेंट हुई | प्रस्तुत काव्यांश में उस समय का वर्णन है जब मेघनाथ द्वारा चलाए गए शक्ति बाण से लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं |

लक्ष्मण की ऐसी अवस्था देखकर श्रीराम चिंतित हो उठते हैं | हनुमान संजीवनी बूटी को पहचान नहीं पाए इसलिए पूरे पर्वत को ही उठा ले चले, हनुमान भरत से बोले हे नाथ ! हे प्रभु ! आप बड़े प्रतापी यह बात मन में धारण करके मैं आपके बाण पर बैठकर तुरंत चला जाऊंगा। ऐसा कहकर भारत के चरणों की वंदना करके उनसे आज्ञा लेकर हनुमान लंका की ओर चल पड़े | हनुमान भरत के बाहुबल, व्यवहार, गुण तथा राम के चरणों में अपार प्रेम देखकर उनकी मन ही मन बार बार सराहना करते हुए पवन पुत्र हनुमान मार्ग में चले जा रहे थे |

मंगलवार के कथा का मुख्य अतिथि तमकुहीराज विधान सभा के पूर्व विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री डा. पी के राय ने ब्यास जी की आरती उतारी,साथ ही पूजन अर्चन कर कथा का श्री गणेश कराया, वही वशिष्ठ अतिथि उप जिलाधिकारी तमकुहीराज विकाश चंद्र द्वारा कथा वाचक को माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया गया। साथ ही ब्यास गद्दी से कथा वाचक महराज द्वारा दोनो अतिथियों को सरल गीता का।पुस्तक जहा भेट किया गया वही रामनामी दुपट्टा गले में धारण करा कर आशीर्वाद दिया गया।

हनुमत कथा और पंचमुखी हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के यजमान पूर्व प्रधान घनश्याम गुप्ता, यजमान मुन्ना राय, ग्राम प्रधान लतवा मुरलीधर वरिष्ठ अधिवक्ता पत्रकार बाबू रजनीश राय, सामाजिक समाज सेवी अवधेश राय, शम्भू राय, पूर्व प्रधान टुनटुन राय द्वारा ब्यास जी की आरती कर आज की कथा का विश्राम किया गया.

इस अवसर पर समाज सेवी राजू राय,टुनटुन राय,जयप्रकाश कुशवाहा, विनोद राय, संतोष राय,विरेन्द्र पांडेय ग्राम प्रधान,द्वारिका राय,डा सुभाष तिवारी, उमेश राय, ओमप्रकाश कुशवाहा,शशि राय, दिग्विजय राय, अवध गुप्ता, सुभाष यादव, अरविंद गुप्ता, राजेश राय, आशुतोष राय, रंजन राय, सहित भारी सख्या में पुरुष और महिलाएं कथा की रसवादान किया। वही शांति सुरक्षा बंदोबस्त में स्थानीय तमकुहीराज थाना की महिला और पुरुष पुलिस बल उपस्थित रहे।

Topics: सलेमगढ़

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking