सलेमगढ़/कुशीनगर । राष्ट्रीय राज मार्ग के किनारे स्थित लतवा बजार में पंचमुखी हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के दूसरे दिन श्रीराम कथा प्रवचन में रविवार को भगवान राम के संग हनुमान जी के मिलन की कथा सुनाई गई।
कथा वाचक पंडित राम अवध शुक्ल ने पंडाल में उपस्थित सनातन भक्तो के बीच कहा कि हनुमान जी ने एक भक्त के रूप में प्रभु श्रीराम की बहुत सहायता की। माता सीता के वन गमन के दौरान रावण ने जब उनका हरण किया तो सीता माता का पता लगाने से लेकर वापस उन्हें अयोध्या लाने तक में हनुमान जी की अनेक लीला का वर्णन है। भगवान ने अपने प्रिय भक्त हनुमान को सच्चा और नि:स्वार्थ भक्ति के कारण अपना सबसे बड़ा दास बनाया। माता सीता ने उन्हें उनकी भक्ति से प्रभावित होकर अष्टसिद्धियां वरदान में दी। इसके साथ ही कथा के दौरान माता सबरी की प्रभु भक्ति की कथा भी सुनाई गई। कथा सार में कहा गया कि जब शांति और सत्य में से किसी एक को चुनना पड़े तो नि:संकोच सत्य को चुन लेना ही सर्वश्रेष्ठ है। शांति बनाए रखने के लिए सत्य को छोड़ देना यह उचित नहीं है। भगवान राम और कृष्ण ने भी शांति, प्रेम का संदेश दिया। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं यह ज्यादा विचारणीय नहीं है। आप अपने बारे में क्या सोचते हैं यह महत्वपूर्ण है। स्वयं की क्षमताओं पर प्रयासों पर और स्वयं पर भरोसा रखें, दुनिया की कोई चीज ऐसा नहीं जो मनुष्य के प्रयासों से बड़ी हो।
रविवार के कथा का मुख्य अतिथि विधान सभा तमकुहीराज के लोकप्रिय विधायक डा असीम कुमार जी रहे ,जिन्होंने ब्यास जी की आरती उतारी,वही उपस्थित भक्तो के बीच भगवान राम के चरित्र और प्रिय भक्त हनुमान की लीला पर प्रकाश डाला। साथ ही कथा का श्री गणेश विशिष्ठ अतिथि नगर पंचायत दुदही के चेयरमैन प्रतिनिधि इमरान खान,वरिष्ठ पत्रकार अविनाश जयसवाल द्वारा ब्यास गद्दी के पूजन अर्चन के बाद प्रारंभ हुआ। ब्यास गद्दी से कथा वाचक जी द्वारा अतिथियों को रामनामी दुपट्टा गले में धारण करा कर आशीर्वाद दिया गया।
यहां बताना लाजमी चाहूंगा की नगर पंचायत दुदही के चेयरमैन प्रतिनिधि इमरान खान द्वारा महायज्ञ के आयोजन मंडली को इक्कीस हजार रूपए की सहयोग राशि प्रदान किया गया।
हनुमत कथा और पंचमुखी हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के यजमान पूर्व प्रधान घनश्याम गुप्ता, यजमान मुन्ना राय, ग्राम प्रधान लतवा मुरलीधर वरिष्ठ अधिवक्ता पत्रकार बाबू रजनीश राय, सामाजिक समाज सेवी अवधेश राय, शम्भू राय, पूर्व प्रधान टुनटुन राय द्वारा ब्यास जी की आरती कर आज की कथा का विश्राम किया गया ,इस अवसर पर समाज सेवी राजू राय,टुनटुन राय,जयप्रकाश कुशवाहा, विनोद राय, संतोष राय,विरेन्द्र पांडेय ग्राम प्रधान,द्वारिका राय,डा सुभाष तिवारी, उमेश राय, ओमप्रकाश कुशवाहा,शशि राय, दिग्विजय राय, अवध गुप्ता, सुभाष यादव,अरविंद गुप्ता,राजेश राय, आशुतोष राय, रंजन राय,सहित भारी सख्या में पुरुष और महिलाएं कथा की रसवादान किया। वही शांति सुरक्षा बंदोबस्त में स्थानीय तमकुहीराज थाना की महिला और पुरुष पुलिस बल उपस्थित रहे।
कुशीनगर। गुरुवार को जहां पूरा जिला मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दान-पुण्य और…
गोरखपुर मंडल में RPIC मठिया को मिला पहला स्थान मुख्यमंत्री ने विज्ञान प्रदर्शनी का…
ज्ञानेश्वर बरनवाल | न्यूज अड्डा हेतिमपुर । देवरिया जनपद के आदर्श नगर पंचायत हेतिमपुर…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम सभा मठिया में स्थित ऐतिहासिक काली माता…