Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Sep 8, 2021 | 3:59 PM
660
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली बाजार/कुशीनगर (न्यूज़ अड्डा) । हाटा तहसील के सुलह अधिकारी एवं अधिवक्ता रवि नारायण त्रिपाठी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आगामी 11 सितंबर 2021 को हाटा तहसील के प्रांगण में लोक अदालत का आयोजन प्रदेश शासन के निर्देश पर किया गया है । जिसमें प्रमुख रूप से पीड़ित माता पिता एवं वृद्धजनों के भरण पोषण व उनके कल्याण के निराकरण करने के लिए शासन स्तर द्वारा लोक अदालत तहसील स्तर पर आयोजित की गई है । उक्त लोक अदालत तहसील प्रांगण में उप जिलाधिकारी हाटा प्रमोद कुमार त्रिपाठी एवं रवि नारायण त्रिपाठी सुलह अधिकारी अध्यक्षता मे लोक अदालत सुबह 10:00 बजे से आयोजित किया गया है जिसमें तहसील क्षेत्र हाटा के संबंधित पीड़ित लोग उक्त तिथि पर उपस्थित होकर अपना आवेदन देकर लोक अदालत की सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए समय से उपस्थित होकर अपने समस्याओ का निराकर कराने हेतु भाग ले सकते है।