हाटा/कुशीनगर। स्थानीय जनपद में आठ मार्च को रविन्द्र नगर जनपद न्यायाधीश न्यायालय व कसया दिवानी न्यायालय में आयोजन किया गया है।
इस लोक अदालत को सफल बनाने के लिए पी एल वी जय प्रकाश ने बुधवार को स्थानीय तहसील में तहसीलदार नरेंद्र राम सहित अन्य लोगों से मुलाकात कर इस कार्यक्रम की जहा जानकारी दी वही तहसील परिसर में आए आम जन को अपने अपने छोटे छोटे मामलों का आपसी सहमति से निस्तारण के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस लोक अदालत में सम्पत्ति अधिग्रहण,बित्तीय विवाद,बैबाहिक मुद्दे ,धन की वसूली से सम्बंधित मामले,श्रम बिवाद, सार्वजनिक उपयोगिता बिलो जैसे बिजली या पानी से सम्बंधित मामलों का निस्तारण किया जाता। इसलिए आम जन अपने समस्याओं के समाधान के लिए लोक अदालत में अपने मुकदमो का निस्तारण कराए।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…