रामकोला/कुशीनगर। पूर्व विधायक व भाजपा नेता मदन गोविंद राव शुक्रवार की रात्रि को गढ़वा कुटी पुरैनी पहुंचे और बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री राव ने आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि लोक संगीतों ने हजारों साल की भारतीय संस्कृति को लोक मानस में बनाये रखकर लोक संस्कृति को संरक्षित रखने का कार्य किया है। इसलिये आम जन को आर्केस्ट्रा के साथ लोक कलाकारों को समय-समय पर प्रोत्साहित करते रहना चाहिए।
मुख्य अतिथि श्री राव ने गढ़वा कुटी के ऐतिहासिक, धार्मिक महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि तपस्वियों के साधना स्थलों पर एकत्रित होने से दिव्य ऊर्जा का एहसास होता है तथा धर्म एवं अध्यात्म के मूल्यों के प्रति जाने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर मथौली नगर पंचायत चेयरमैन नवरंग सिंह, रामकोला नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश चौधरी, टेकुआटार भाजपा मण्डल अध्यक्ष व डाइरेक्टर राजेश राव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रेमचन्द्र मद्धेशिया,पारस कुशवाहा, आनंद सिंह, ध्रुव नारायण शर्मा, दिनेश यादव, कार्यक्रम आयोजक मण्डल के डा0 बलवंत यादव, मुबारक अली, कृष्णा सोनी सहित आदि दर्जनों राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कुटी पर आयोजित बिरहा कार्यक्रम में बनारस से आये महिला एवं पुरुष कलाकारों ने अपने शानदार प्रस्तुति के जरिए समा बांध दिया।
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…