Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Aug 28, 2021 | 6:43 PM
701
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। ज्योतिष गणित मे जो आकलन किया गया है उसके मुताबिक भगवान कृष्ण द्वापर के अंत में धरती पर 125 वर्ष तक रहे कलियुग की आयु 5117 वर्ष बताई गई है अगर इन दोनो को जोड़ लिया जाए तो कन्हैया जी की सही उम्र निकल आएगी।
पं विवेकानन्द शास्त्री जी ने बताया कि शास्त्रों में उल्लेखित है कि भगवान श्रीकृष्ण द्वापर के अंत में धरती पर 125 वर्ष तक रहे उनकी कलियुग की आयु 5117 वर्ष को जोड़ दिया जाए तो भगवान श्रीकृष्ण इस वर्ष धरती पर अपने जीवन काल का 5247 वां वर्ष पूर्ण कर लेंगे।
30 अगस्त को ब्रज मे मनाई जाने वाली जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण 5248 वें वर्ष मे प्रवेश करेंगे।
पं विवेकानन्द शास्त्री ने बताया कि यह आकलन ज्योतिष गणित में पुष्टि होती है साथ ही प्राचीन निर्भय सागर पंचांग मे भी इस गणित का उल्लेख है l जन्माष्टमी 30 अगस्त की मध्यरात्रि में रोहिणी नक्षत्र है।
शास्त्रों में लिखा है कि भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्म भाद्रपद माह में अष्टमी के दिन मध्य रात्रि रोहिणी नक्षत्र में हुआ था इस बार 29 अगस्त को रात्रि 09 बजकर 58 मिनट पर अष्टमी प्रवेश कर रही है जो अगले दिन 30 अगस्त को रात्रि 12 बजे तक रहेगी ऐसे में 30 अगस्त को पूरे देश में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी।
Topics: हाटा