Reported By: अनिल पाण्डेय
Published on: Aug 30, 2025 | 7:40 PM
64
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बोदरवार, कुशीनगर :- थाना कप्तानगंज अंतर्गत बोदरवार स्थित बगहाबीर बाबा स्थान के करीब बाइक चालक को ट्रैक्टर ट्राली से टकराने के कारण चालक सहित वाईक पर सवार युवती को गंभीर रूप से घायल होने का मामला प्रकाश में है l मौके पर पहुँची बोदरवार चौकी की पुलिस द्वारा दोनों घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपराइच भेज दिया गया l
ज्ञात हो ? कि शनिवार 30 अगस्त को दिन में लगभग दो बजे के करीब रामकोला थाना क्षेत्र के मोरन निवासी आकाश पुत्र सुरेंद्र अपनी बहन तनवी को पल्सर वाईक नंबर यूपी 57 एयू 4406 पर बैठाकर पिपराइच की तरफ से अपने गांव मोरन जा रहे थे l
अभी वह पिपराइच – कप्तानगंज मार्ग पर बोदरवार से पहले बगहाबीर बाबा स्थान के समीप पहुंचे ही थे l की बाइक चालक अनियन्त्रित होकर ट्राली में पीछे से टकराकर सड़क पर गिर गया l तथा सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा और बेहोश हो गया l इस दौरान वाईक पर सवार चालक की बहन तनवी को भी गम्भीर चोट लग गई l
सूचना पर पहुंची बोदरवार चौकी की पुलिस द्वारा दोनों घायलों को 108 नम्बर के एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपराइच पहुंचाया गया l जहां उनका ईलाज चल रहा है l
Topics: बोदरवार