कप्तानगंज/कुशीनगर। कस्बे में स्थित जनता इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार त्रिपाठी के सेवा निवृत्त के उपरांत रिक्त पद पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मारकण्डेय द्विवेदी को प्रबन्धक तंत्र द्वारा कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है जिनके कार्यभार ग्रहण के उपरांत शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर प्रसन्नता जाहिर की।
सोमवार को जनता इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार त्रिपाठी अपना कार्यकाल पूरा करते हुए 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत हो गये। जिसके उपरांत विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र पांडेय ने आवश्यक बैठक कर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मारकण्डेय द्विवेदी को कार्यवाहक प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी दी। जिन्हें पूर्व प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कार्यभार सौंप दिया।
इसके बाद विद्यालय के शिक्षकों द्वारा व गणमान्य लोग की उपस्थिति में सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार त्रिपाठी को अंग वस्त्र व गीता देकर विदा किया गया।नव नियुक्त कार्यवाहक प्रधानाचार्य मारकण्डेय द्विवेदी ने कहा कि विद्यालय के अनुशासन और शिक्षा में गुणवत्ता बनाए रखने में विशेष बल दिया जायेग।
इस दौरान पंडित आर.के. मिश्रा गोलू मिश्रा, ब्रह्मा शंकर चौधरी, मनोज उपाध्याय, रमेश जायसवाल, विजय यादव, आनन्द कुमार सिंह सुधीर पाण्डेय रामेश्वर यादव गिरजेश मिश्रा,दिलीप कुमार पाण्डेय, रवि कुमार गुप्ता,सोमनाथ गुप्ता दया नन्द पाठक सहित अन्य कर्मचारी मौजूद मौजूद रहे।
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…