Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Mar 11, 2025 | 7:52 PM
309
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला /कुशीनगर | गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी परम्परा के अनुसार फाल्गुन द्वादशी तिथि पर मंगलवार को मारवाड़ी समाज के लोगों ने रामकोला नगर में होली पूर्व भव्य निशान यात्रा एवं श्री श्याम प्रभु की महमोहक झाँकी निकाली।
इस दौरान मारवाड़ी समाज के सैकड़ों की तादाद में पुरूष एवं महिलाएं हाथ में निशान लिए खाटू श्री श्याम प्रभु का जयघोष करते ढोल- ताशे के संग होली गीत के धुन पर थिरकते एवं अबीर- गुलाल उड़ाते नगर भ्रमण कर श्याम मंदिर पहुंचे और अपना निशान श्याम प्रभु को अर्पित किए तथा प्रभु का पूजन- अर्चन करने के बाद श्याम प्रभु के साथ जमकर अबीर- गुलाल उड़ाए और प्रसाद ग्रहण किये। यह यात्रा फाल्गुन मास में होली पूर्व मारवाड़ी समाज के लोगों द्वारा मनाए जाने वाला परंपरागत निशान उत्सव था। इस अवसर पर सरवन छपड़िया, श्यामलाल अग्रवाल, मनोज।
तुलस्संयान संध्या अग्रवाल,राजीव अग्रवाल,लल्लू तुलस्यान, पवन केडिया, ऊषा अग्रवाल, अप्पू मोदी, संदीप केडिया ,मनोज अग्रवाल, चन्द्रहास सिंह, हरिशंकर अग्रवाल, कमल राज मधोक , अंकित अग्रवाल,सोनी केडिया,रमेश अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, कान्हा अग्रवाल, राजेन्द्र केडिया, मनोज तुलस्यान,चंदन केेडिया,अमित तुलस्यान, संजय केडिया ,अमित कुमार अग्रवाल,पंकज, दीपक तुलस्यान ,अलका अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल , सीमा केडिया,ज्योति अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
Topics: रामकोला