Reported By: अनिल पाण्डेय
Published on: Mar 21, 2025 | 6:48 PM
147
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बोदरवार/कुशीनगर। स्थानीय भगवंत पाण्डेय पीजी कालेज में विज्ञान एवं उद्यमिता विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया I जिसमें विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों द्वारा अनेक प्रकार के मॉडल को प्रस्तुत कर अपने हुनर का परिचय दिया गया I निरीक्षण के दौरान अतिथियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सराहना करते हुए उनको पुरस्कृत भी किया गया I
ज्ञात हो, कि 21 मार्च शुक्रवार को विकास खंड कप्तानगंज के बोदरवार में स्थित भगवंत पाण्डेय पीजी कॉलेज के परिसर में विज्ञान एवं उद्यमिता विकास प्रदर्शनी आयोजित रहा I इसमें विद्यार्थियों द्वारा वायू एवं जल प्रदूषण से बचने हेतु लगाई गई मॉडल को देख विद्यार्थियों के अंदर छिपे हुए वैज्ञानिक सोच की एक झलक देखने को मिली I प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा अपने अपने हुनर का प्रयोग करते हुए अलग अलग मॉडल को प्रस्तुत किया गया था I जिसकी सराहना बतौर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डाo धर्मेन्द्र सिंह ने की I इस प्रदर्शनी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों सहित शिक्षको को शिक्षक संग ठकुराई गुट के अध्यक्ष जगदीश पाण्डेय तथा प्रवन्धक अखिलेश पाण्डेय ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया I इस दौरान एमडी इंटर नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पार्क में लगाए गये झूला चरखी सीढ़ी आदि का भी अनावरण किया गया I
प्रदर्शनी में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई हस्तशिल्प की कलाकृतियां तथा मोटे अनाज का ब्यंजन आकर्षण का केन्द्र बना रहा I कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश अध्यक्ष और महाविद्यालय के संरक्षक जगदीश पाण्डेय ने की तथा संचालन बाणिज्य संकाय प्रवक्ता डाo जयहिन्द यादव ने किया I कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के प्रवन्धक अखिलेश पाण्डेय द्वारा आगन्तुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया I
इस दौरान प्राचार्य डाo सुनील पाण्डेय, डाoअवध किशोर, प्रधानाचार्य पुण्डरीक मिश्रा, विपिन बिहारी पाण्डेय डाoअरुण कुमार, सुधीर पति, सुशील गुप्त, मेनका सिंह, कृति, अनुराधा उपाध्याय,सुभाष उपाध्याय आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे I
Topics: बोदरवार