News Addaa WhatsApp Group link Banner

मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक

अनिल पाण्डेय

Reported By:
Published on: Sep 15, 2025 | 7:59 PM
171 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक
News Addaa WhatsApp Group Link

बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के वंशराज सिंह इंटर कॉलेज लखीमा में थाना अहिरौली बाजार की पुलिस द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें बालिकाओं को विद्यालय आते जाते समय रास्ते में आने वाली समस्याओं के बारे में जागरूक किया गया l तथा शिकायतों के निस्तारण के लिए विद्यालय में शिकायत पेटिका भी लगाई गई l

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

ज्ञात हो ? कि सोमवार 15 सितंबर के दिन थाना अहिरौली बाजार की पुलिस द्वारा बंशराज सिंह इंटर कालेज लखीमा में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में बालिकाओं को संबोधित करते हुए अहिरौली बाजार थाने के उपनिरीक्षक गिरिजेश यादव ने कहा कि बालिकाओं को निःसंकोच और संकल्पित होकर विद्यालय आते जाते समय रास्ते में आने वाली हर परेशानियों का सामना करते हुए पुलिस की हेल्पलाइन पर कॉल करके मदद लेनी चाहिए l जिससे कि मनचलों को कानूनी प्रक्रिया के तहत सबक सिखाया जा सके l

इसी कड़ी में महिला कांस्टेबल प्राची राजभर ने बालिकाओं को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर 1076 और 1090 सहित 112 नंबर की हेल्पलाइन से बालिकाओं को मदद मांगने के लिए कहा गया l और बालिकाओं को जागरुक करते हुए महिला कांस्टेबल ने कहा l कि यदि रास्ते में कोई भी दिक्कतें आती हैं तो आप तुरंत पुलिस प्रशासन को याद करते हुए इन नंबरों पर शिकायत करते हुए स्थानीय थाने के नंबर पर भी सूचना दें l पुलिस द्वारा तत्काल आपकी मदद की जाएगी और आप लोगों को उत्पन्न समस्याओं से निजात मिल सकेगा l इस दौरान पुलिस द्वारा साइबर क्राइम के बारे में भी अवगत कराते हुए किसी भी प्रकार के ओटीपी को साझा न करने तथा किसी भी प्रकार का फ्रॉड काल आने पर उसकी सूचना स्थानीय थाने को अवश्य देने की बात कही गई l

इस अवसर पर उपनिरीक्षक नवनीत राय ,कांस्टेबल पंकज, विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार यादव शिक्षक नागेश्वर सिंह, महावीर प्रसाद, शिवनाथ सिंह, दीपू सिंह ,अनुराधा सिंह ,अंशिका गुप्ता दीपा साहनी, राजू सिंह, शैलेश सिंह सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा l

Topics: बोदरवार

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking