Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jun 9, 2021 | 5:29 PM
1348
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर सभी सांसद व विधायक एक एक अस्पताल केन्द्र गोद ले रहे हैं। जिसके अन्तर्गत हाटा विधायक पवन केडिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवतहां को गोद लेने का निर्णय लिया।
बुधवार को क्षेत्रीय विधायक पवन केडिया ने अस्पताल का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं को जानकारी ली। डाक्टरों ने बताया कि भाजपा सरकार में अस्पताल केन्द्र का बहुत ही सुधार हुआ है प्रतिदिन 400 ओपीडी होती है यहा एक एक्स-रे मशीन की अत्यंत आवश्यकता है जिस पर विधायक ने कहा कि जल्द ही यहा पर एक्स-रे मशीन लगेगा श्री केडिया जी बताया कि इस अस्पताल पर मैंने बड़े जनरेटर की व्यवस्था कराई है मैने अस्पताल को गोद लिया है तो बदलाव भी दिखेगा। विधायक ने महिलाओं मे दवा किट भी वितरण किया। इस मौके पर डाॅ हेमन्त वर्मा, डाॅ आर डी द्विवेदी, अरूण पांडेय, व्यास भाटिया, रजनीश बर्नवाल, शिवनाथ वर्मा आदि मौजूद रहे।