Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Oct 14, 2025 | 7:50 PM
253
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के मठिया बुजुर्ग में लगने वाले विराट मेले के दूसरे दिन दंगल प्रतियोगिता में तीन दर्जन पहलवानों ने जोर अजमाइश कर दर्शकों को कुश्ती कला दिखाकर रोमांचित कर दिया। कुश्ती प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री एवं बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व सांसद सुब्रत पाठक सहित मेला संयोजक सासंद विजय कुमार दुबे ने वीरेश पुण्डीर गोरखपुर और नरेश पंजाब का हाथ मिलाकर शुभारंभ किया जिसमें जोड़ बराबर का रहा।
मंगलवार को मठिया बुजुर्ग में विराट दंगल का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय पहलवानों के साथ पंजाब, हरियाणा, गोरखपुर, बनारस, संतकबीरनगर एवं बिहार के पहलवानों ने शिरकत की।आकाश पहलवान गोरखपुर और मंजेश पहलवान बरवारतनपुर के बीच हुए कुश्ती में मंजेश ने चंद मिनटों में ही आकाश को आसमान दिखा दी। इसी तरह मुलायम मठियां ने राहुल हरीनगर , अखिलेश मठियां ने सिन्टू गाजीपुर, बीर बहादुर सोहरौना ने दीपू गोरखपुर एवं विकास बोधी छपरा ने अंकित पहलवान को चित्त कर विजेता बने। कृष्णा एवं राहुल पहलवान, शिवम् और राजमंगल अभिषेक और मुकेश गोंड का जोड़ बराबर का रहा। मेला संयोजक सासंद विजय कुमार दुबे, ब्लाक प्रमुख शशांक दुबे, मेला अध्यक्ष आनंद दूबे, अजय दूबे ने आगन्तुक अतिथियों को अंगवस्त्र, माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता का यह आयोजन क्षेत्र के सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक बन चुका है जो सामाजिक एकता, उत्साह एवं खेल भावना को बढ़ावा दे रहा है। रेफरी की भूमिका रामप्रीत एवं शोभा पहलवान ने निभाई जबकि संचालन भाजपा नेता कुणाल राव ने किया।
Topics: खड्डा