Reported By: अनिल पाण्डेय
Published on: Aug 17, 2025 | 7:43 PM
56
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा कुन्दूर में लगभग सौ वर्ष से स्थित राधा कृष्ण राम जानकी मन्दिर में तीन दिनों के लिए आयोजित अनुष्ठानों सहित वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन – अर्चन के साथ राम, लक्ष्मण,सीता सहित लड्डू गोपाल की मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा कराते हुए मूर्तियों को जहाँ मन्दिर के अंदर प्रतिष्ठित किया गया l वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को भी हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया l
ज्ञात हो ? कि विकास खंड कप्तानगंज अंतर्गत स्थित ग्राम सभा कुन्दूर में लगभग सौ बर्ष पूर्व से स्थित राम जानकी मन्दिर परिसर में आचार्य पंडित विद्यानिवास दूबे अपने अन्य विद्वानों के साथ मिलकर प्रमुख यजमान मन्दिर के महंथ पत्नी सहित देवनारायन वैश्य से पंद्रह अगस्त शुक्रवार से लेकर सत्रह अगस्त तक के लिए अनुष्ठान को संकल्पित कराते हुए वैदिक मंत्रोचार के बीच मन्दिर के अंदर सोलह अगस्त शनिवार के दिन राम, लक्ष्मण, सीता जी सहित लड्डू गोपाल के मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के कार्य को सम्पन्न कराया गया l और मूर्तियों को मन्दिर के अंदर स्थापित कराया गया l तथा सत्रह अगस्त रविवार के दिन हवन और पूजन कराकर अनुष्ठान की पूर्णाहुति की गई l और रात्रिकालीन समय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भजन व कीर्तन सहित झाँकियों के बीच पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया l भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय विद्वानों द्वारा ” भए प्रकट कृपाला दिन दयाला कौशिल्या हितकारी, हर्षित महतारी मुनि मनहारी अदभुत रूप निहारी ……… ” की स्तुति जहाँ किया गया l वहीं महिलाओं द्वारा भी मंगल गीत को गाकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया l
इस अवसर पर प्रधान धर्मराज सिंह, विंद्रेश वैश्य, गिरिजेश वैश्य, दुर्गेश वैश्य, चंद्रेश वैश्य, महेश वैश्य, शत्रुधन वैश्य, कृष्णा, नरेंद्र पाण्डेय, कोमल पाण्डेय, ज्योतिभान सिंह, विन्दू गुप्ता, नारद गुप्ता सहित ग्रामीणों के साथ महिलाएं उपस्थित रहीं l
Topics: अड्डा ब्रेकिंग बोदरवार