News Addaa WhatsApp Group link Banner

मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रवाना हुआ बाल खिलाड़ियों का दल

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Nov 12, 2024 | 9:07 PM
365 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रवाना हुआ बाल खिलाड़ियों का दल
News Addaa WhatsApp Group Link
  • जनपदीय प्रतियोगिता के खोखो के सभी वर्गों में दुदही की टीम रही जिला चैंपियन
  • 55 सदस्यीय दल से स्वर्ण पदकों की आशा

तुर्कपट्टी।गोरखपुर के क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में मंगलवार से आयोजित तीन दिवसीय मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में दुदही विकास खंड से 55 सदस्यीय बाल खिलाड़ियों का दल जनपद का प्रतिनिधित्व कर रहा है। उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए ब्लाक व्यायाम शिक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में खेल प्रशिक्षकों के साथ बाल खिलाड़ियों का दल गोरखपुर के लिए रवाना हुआ।
बीते 28 व 29 अक्टूबर को जिला स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में तमकुहीराज तहसील का प्रतिनिधित्व करते हुए दुदही विकास खंड की टीम उच्च प्राथमिक स्तर बालक-बालिका व प्राथमिक स्तर बालक-बालिका चारों वर्गों में जिला चैंपियन रही।

आज की हॉट खबर- सलेमगढ़: मर्यादा में होगा महावीरी डोल मेला : चौकी प्रभारी...

इसके अतिरिक्त सात छात्रों ने विभिन्न व्यक्तिगत एथलीट प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। मंगलवार की सुबह संविलयन उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर से रवानगी के दौरान बाल खिलाड़ी जोश, जज्बा व उत्साह से लबरेज थे। बीईओ व जिला प्रतियोगिता में खेल सचिव रहे डा. प्रभात चंद राय ने मंडलीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को जीत की शुभकामना दी। कहा कि जनपद स्तरीय खिलाड़ियों ने जिस उत्साह व तकनीक के साथ खेल में हिस्सा लिया, उसे देखते हुए पूर्ण विश्वास है कि मंडलीय प्रतियोगिता में दुदही  के बच्चे जिले का नाम रोशन कर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करेंगे। प्रधानाध्यापक विमलेश प्रताप सिंह ने भी शुभकामना दी।

खेल शिक्षक राजेश यादव, अमित कन्नौजिया, रवीश कुमार, जनार्दन गुप्ता, अरविंद दुबे, आफताब आलम, राकेश कुमार, नन्हे प्रसाद सहित अनीस, राकेश, रवि किशन, बबलू, सूरज, दयासागर, विकास, शबाना, सजरुन, बंधन, निभा, ज्योति नीरु, खुशी, खुशबू, अन्नू, मधु आदि बाल खिलाड़ी गोरखपुर के लिए रवाना हुए।

Topics: तुर्कपट्टी दुदही

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking