Reported By: अनिल पाण्डेय
Published on: Jan 22, 2025 | 7:02 PM
134
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बोदरवार/कुशीनगर। क्षेत्र अंतर्गत स्थित मंसूरगंज राजवाहा के नहर की पटरी को कुंदूर प्राथमिक विद्यालय तक पिच कराने की मांग लोगों द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से की जा रही है I वावजूद इसके किसी भी जनप्रतिनिधि का इस तरफ ध्यान आकृष्ट नही हो रहा है I
विदित हो, कि विकास खंड कप्तानगंज के ग्राम सभा मंसूरगंज में स्थित बड़ी नारायणी नहर की हेड से निकली हुई मंसूरगंज राजवाहा जो कुंदूर,अगया टोला राजी, अवरहीं कृतपुरा, बेलवा, बिशुनपुरा, महुअवां खुर्द, सुख्खड़ होते हुए हाटा विधान सभा क्षेत्र में ग्राम सभा टीकर के पास हाटा – पिपराइच मुख्य मार्ग से जुड़ रही है I इस राजवाहा की सर्विस पटरी कुंदूर प्राथमिक विद्यालय से हाटा विधान सभा में स्थित ग्राम सभा टीकर से आगे तक पिच मार्ग के रुप में जहां बनी हुई है I वहीं मंसूरगंज से लेकर कुंदूर प्राथमिक विद्यालय तक डेढ़ किलोमीटर तक की नहर के इस सर्विस पटरी को पिच कराने के लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया जा चुका है I
परंतु अभी तक किसी का भी ध्यान इस ओर आकृष्ट नही हुआ I जब की लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना ग्राम सभा कुंदूर में स्थित दुर्गा मंदिर पर सोमवार और शुक्रवार के दिन क्षेत्र से लेकर दूर दराज के गांवों से जनसैलाब उमड़ जाता है I शारदीय नवरात्रि एवं चैत नवरात्रि के पर्व पर तो आस्था के इस मंदिर पर गैर जनपदों से भी लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ दिखाई देता है I दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु इस मंदिर के परिसर में नौ दिनों तक लगातार अपना टेंट लगाकर मां दुर्गा की सेवा में समर्पित रहते हैं I पिपराइच – परतावल मुख्य मार्ग पर स्थित मंसूरगंज पहुंच कर नहर की पटरी को पकड़ कर आस्था के इस केंद्र मां दुर्गा मंदिर पर लोग पहुंचते हैं I
इस नहर की सर्विस पटरी को आदित्य उपाध्याय, रामसूरत प्रसाद, कुलदीप, मुहम्मद इसरार, आमिर उर्फ पट्टू ,बुद्ध उपासक कश्यप उर्फ मोनू कन्नौजिया प्रधान कुंदूर व मंदिर के संरक्षक धर्मराज सिंह, सुनील कुमार सिंह, प्रेम कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, शत्रुधन सिंह, बालगोबिंद सिंह, महेंद्र शर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिकों सहित मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मंसूरगंज से लेकर कुंदूर तक नहर की पटरी को पिच कराने की मांग की जा रही है I
Topics: बोदरवार