News Addaa WhatsApp Group link Banner

मोतीचक: बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को दे दिया कनेक्शन, भुल गया एलटी तार खिचना

गौतम मुनि तिवारी

Reported By:
Published on: Sep 3, 2024 | 6:52 PM
636 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

मोतीचक: बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को दे दिया कनेक्शन, भुल गया एलटी तार खिचना
News Addaa WhatsApp Group Link

मथौली बाजार/कुशीनगर। विकास खण्ड मोतीचक अन्तर्गत अजीज नगर दुबौली मार्ग पर स्थित अथरहा चौराहे से नव जीवन लघु माध्यमिक विद्यालय सिकटिया तक दर्जनों उपभोक्ताओं को विभाग ने कनेक्शन दे दिया है लेकिन एल टी टार की खिचना भूल गया है। उपभोक्ताओं अपना निजी केबिल खिंच कर लाइट जलाने के मजबूर हैं। दूरी ज्यादा होने से आये दिन विद्युत फार्ट और लो बोल्टेज की समस्या से। उपभोक्ताओं परेशान हैं। न तो विभाग ध्यान दें रहा है और न ही जनप्रतिनिधि। जिसको लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोष है।

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

विद्युत सब स्टेशन से यहां विद्युत आपूर्ति होती है। अथरहा चौराहे से सिकटिया तक ग्यारह हजार बोल्टेज का तार गया है। विभाग ने स्व: राम सुन्दर शुक्ल कन्या इण्टर कालेज सिकटिया के पास 16 केबी का टास्फार्मर लगा दिया है। यहां से उपभोक्ता 400 से 500 मीटर तक का निजी केबिल लगाकर अपने अपने घरों में लाइट जलाने के लिए मजबूर हैं। इस टास्फार्मर से नवजीवन लघु माध्यमिक विद्यालय 250 मीटर, कचड़ा प्रवंधन केन्द्र में 300 मीटर, एक कॉमर्सियल कनेक्शन करमचंद चौधरी ने 460 मीटर, बायसी देवी मन्दिर में 300 मीटर, बसंत शर्मा 150 मीटर , बलधाम 200 मीटर, विभूति कुशवाहा 350 मीटर व काशी कुशवाहा ने 400 मीटर लूज केबिल 10 एम एम का लगाकर बिजली का काम चला रहे हैं । जो आये दिन विद्युत फार्ट और लो बोल्टेज की समस्यायों से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक टास्फार्मर चौराहे पर लगवाने नहीं तो एल टी तार दौड़ाने के लिए विभाग को कई बार लिखित एवं मौखिक इस समस्या को अवगत कराया गया परन्तु विभाग द्वारा हीलाहवाली करके टाल दिया जाता है।

उपभोगताओं ने बताया कि हाटा विधायक मोहन वर्मा को भी कई बार पत्र लिखकर इस समस्या के समाधान की मांग किया गया परन्तु निराशा ही हाथ लगी। इस क्षेत्र के काशी कुशवाहा, विभुति कुशवाहा, करमचन्द्र ,बसन्त आदि उपभोगताओं ने बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर और एल टी तार लगवाने की माँग किया है।

Topics: मोतीचक

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking