कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय कस्बे के सुभाष चौक पर निमार्णाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण कुशीनगर सांसद ने किया,सम्बंधित विभाग के उपस्थित जिम्मेदारों को गुणवत्ता पूर्ण निमार्ण के साथ- साथ कार्यों में तेजी लाने के लिए कहें।
गुरुवार को कुशीनगर सांसद विजय दूबे ने अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचे कर नगर के सुभाष चौक पर बन रहे फ्लाईओवर के कार्यों का गहन निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में लग रहे सामग्रियों को मानक की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य को समय से पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसी क्रम में सांसद ने बताया कि फ्लाईओवर के निर्माण में गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की समझौता नहीं की जायेगी तथा नियत समय कार्य पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया है।उम्मीद है कि मार्च 2024 तक फ्लाईओवर बन कर तैयार हो जाएगा, केंद्र की सरकार ने एक साथ साथ चार चार फ्लाईओवर देकर जनपद का मान बढ़ाया है। आशा है कि जनपद में दो और फ्लाईओवर का सौगात यथा शीघ्र मिल सकता है इसके लिए मैं अथक प्रयासरत हूं।
इसके उपरांत नगर के व्यापारियों ने सांसद को एक पत्रक सौंपकर फ्लाईओवर में पिलरों की संख्या रामकोला रोड की तरफ बढाने की मांग की।
निरीक्षण के उपरांत सांसद ने कप्तानगंज विकास खंड के ग्राम सभा भड़सर खास में दलित बस्तियों में पहुंच कर लोगों का कुशल क्षेम पूछे। तथा आयोजित सहभोज में शामिल हुए। इसके उपरांत विकास खण्ड के ग्राम सभा कोटवा में दलित बस्तियों में चौपाल कार्यक्रम में शामिल होकर जनता की समस्या सुनी, तथा निराकरण के हेतु संबंधित विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष वर्तमान प्रतिनिधि विजय खेतान, जयप्रकाश उपाध्याय,लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता राज मार्ग गोरखपुर प्रभात चौधरी,साम्भवीं तिवारी, सहायक अभियंता जय प्रकाश, रामानुज मिश्रा,आनंद मिश्रा, विजय कन्नौजिया, डाक्टर उपेन्द्र सिंह, विश्वजीत सिंह,राधेश्याम पासवान,मुकेश सिंह,मनोज मिश्रा, संजय यादव शैलेश सिंह, जनार्दन कुमार, लाल बहादुर मल्ल, श्याम देव राजभर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…