Reported By: Farendra Pandey
Published on: Aug 17, 2021 | 4:42 PM
557
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। मंगलवार को प्रभारी जनपद न्यायाधीश कुशीनगर वी0के0 जायसवाल ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा अधीनस्थ न्यायालय के प्रयोग हेतु निर्गत कैलेंडर वर्ष 2021 के अनुसार मोहर्रम अवकाश दिनांक 19 अगस्त 2021 दिन बृहस्पतिवार को नियत है जिसे चंद्रमा की स्थानीय दृश्यता के अनुसार पुनः नियत किया जा सकता है मदरसा दारुल उलूम अंजुमन इस्लामिया पडरौना कुशीनगर द्वारा सूचित किया गया कि अरबी तारीख 30 जिल्हिज्जा को चांद होने की वजह से मोहर्रम का त्यौहार 20 अगस्त दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा। अतः चंद्रमा की स्थानीय दृश्यता के अनुसार जनपद न्यायालय मुख्यालय कुशीनगर स्थान पडरौना एवं बाह्य न्यायालय कसया कुशीनगर में मोहर्रम अवकाश दिनांक 19 अगस्त 2021 दिन बृहस्पतिवार के स्थान पर दिनांक 20 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को नियत किया जाता है, तथा जनपद न्यायालय मुख्यालय कुशीनगर दिनांक 19 अगस्त 2021 दिन बृहस्पतिवार को खुला रहेगा।

