मथौली बाजार कुशीनगर। विकास खण्ड मोतीचक अन्तर्गत तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डा राजेश कुमार मद्धेशिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 112 मरीजों का इलाज किया गया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरभिण्डा झांगा में रविन्द्र तिवारी,देवकी देवी,बांके सहित 25 मरीजों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पैकौली में महेन्द्र, मालती, गोल्डी सहित 54 मरीजों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भैसही मे 33 सहित कुल 112 मरीजों का इलाज मेला में किया गया। इस मेले में दाद, खाज, खुजली, सर्दी, जुखाम , बुखार, पेट से सम्बंधित विकारियों के मरीज पहुंच थे। जिन्हें जांच कर दवाएं दी गयी। साथ ही गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान देते हुए टीकाकरण और नियमित जांच की सलाह भी दी गई।इस दौरान डा० राज सुमन मौर्य, डा० रितेश सिंह, डा० ग्यासुद्दीन हुसेन , अभिषेक सिंह एलटी, धर्मपाल आदि मौजूद रहे।
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…