कसया। गुरुवार शाम को कुशीनगर में छठ पूजा के दिन सौहार्द व आस्था की खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली है। कसया तहसील अंतर्गत ग्रामसभा मैनपुर के टोला कुकुरपट्टी निवासी एक मुस्लिम व्यक्ति ने आस्था का पर्व छठ का व्रत रखा और पूरे विधि विधान से फलों और ठेकुआ समेत पूजन सामग्री से भरी बांस की बनी टोकरी सर पर रखकर छठ घाट पहुंचे और पूजन अर्चना किया और डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 60 वर्षीय महमूद अंसारी पुत्र हरिश निवासी ग्रामसभा मैनपुर टोला कुकुरपट्टी ने आस्था के महापर्व छठ पर व्रत रखा और अन्य लोगों की तरह घर में पूजा के लिए बने सामग्री को बांस की बनी टोकरी में रखकर संध्या को सूर्य अर्घ्य देने के लिए शिवपट्टी छठ घाट पहुंचे। लोगो ने उनकी आस्था और विश्वास को देखते हुए अपने साथ छठ घाट पर पूजा विधि बताते हुए पूजा संपन्न करने में मदद किए।
बताया जा रहा है कि राजमिस्त्री का काम करने वाला ग्रामसभा मैनपुर टोला कुकुरपट्टी निवासी महमूद पुत्र हरिश विधि-विधान से छठ पर्व मनाता हैं। नहाय-खाय से लेकर खरना तक और अर्घ्य भी देता है। यह देखकर आस पास के लोग काफी प्रसन्न थे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…