Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jul 28, 2023 | 8:46 PM
580
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। नेबुआ -नौरंगिया पुलिस ने नेबुआ चौराहे के जटहां मोड़ स्थित एक मकान से हैण्ड पम्प चोरी के मामले में शुक्रवार को चोरी के सामान के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई की है।
नेबुआ -नौरंगिया थाने के प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिन पूर्व नेबुआ चौराहे के जटहां मोड़ स्थित एक मकान से हैण्ड पम्प चोरी कर लिया गया था।
पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध 379/411 का मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटना में शामिल अभियुक्त के टोह में जुटी थी कि शुक्रवार को चोरी की एक अदद हैण्ड पंप के साथ अभियुक्त नितीश मिश्रा निवासी मंशा छपरा थाना नेबुआ नौरंगिया को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। टीम में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक रामनरेश यादव, हे.कां. रियाज अहमद शामिल रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया