Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 2, 2021 | 5:48 PM
858
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । होमगार्ड कम्पनी नेबुआ नौरंगिया द्वारा सेवानिवृत्त होमगार्ड को भावभीनी बिदाई दी गई।
सेवनिबृत होंमगार्ड राम आधार यादव को कम्पनी नेबुआ नौरंगिया के होमगार्डों ने एक सादे समारोह के बीच अंग बस्त्र भेट कर बिदाई दी।उक्त बिदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए होंमगार्ड मुकेश तिवारी ने राम आधार यादव के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान श्री यादव का ब्यवहार अपने सहकर्मियों के साथ हमेशा सहयोगात्मक रहा है ।इस दौरान सभी की आँखे नम हो गई।उक्त बिदाई समारोह के दौरान पीसी जाकिर हुसैन,रनर मनोज पाण्डेय,चाँदसी यादव,रामनगीना,दुर्गेश कुमार,बृन्दा यादव आदि मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया